नई दिल्ली: किसानों को राहत देने और कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की 14 प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की घोषणा की है. 28 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह निर्णय किसानों की आय में वृद्धि और खेती को आर्थिक रूप से टिकाऊ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.