इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने से पहले जान ये बातें, जानिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

    IOB Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने देशभर के युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    Bumper vacancy in Indian Overseas Bank know these things before applying
    Image Source: Freepik

    IOB Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने देशभर के युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    इस भर्ती के तहत इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 तय की गई है. सभी आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ऑनलाइन ही किए जाएंगे.

    पदों का विवरण:

    कुल पद: 750

    पद का नाम: अप्रेंटिस

    चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा लोकल लैंग्वेज टेस्ट इंटरव्यू

    महत्वपूर्ण तिथियां:

    आवेदन शुरू: 10 अगस्त 2025

    अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025

    परीक्षा की तारीख: 24 अगस्त 2025

    योग्यता और आयु सीमा:

    शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) डिग्री अनिवार्य.

    आयु सीमा: सामान्य और EWS वर्ग के लिए 20 से 28 वर्ष (अन्य वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी).

    परीक्षा पैटर्न:

    प्रश्नों की संख्या: 100

    कुल अंक: 100

    समय: 90 मिनट

    परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसे उम्मीदवार लैपटॉप, डेस्कटॉप या कैमरा-सक्षम स्मार्टफोन से दे सकेंगे.

    आवेदन शुल्क:

    श्रेणी                   
    PwBD (दिव्यांग)- ₹472
    महिला एवं ST- ₹708
    General / OBC / EWS- ₹944

    कैसे करें आवेदन?

    iob.in पर जाएं.

    "Career" सेक्शन में जाएं और "Apprentice Recruitment 2025" पर क्लिक करें.

    मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.

    शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.

    यह भी पढ़ें- कक्षा से सहयोग तक: रक्षा कूटनीति में पूर्व सैन्य छात्रों का जुड़ाव क्यों है महत्वपूर्ण?