Budget 2026: केंद्रीय बजट 2026 पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किए जाने वाले बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) सदन के पटल पर रखा. यह सर्वे न सिर्फ देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति की तस्वीर पेश करता है, बल्कि आने वाले वित्त वर्ष की नीतियों की दिशा भी तय करता है.
आर्थिक सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2026–27 में भारत की GDP ग्रोथ 6.8 से 7.2 प्रतिशत के दायरे में रह सकती है. यह अनुमान मौजूदा वित्त वर्ष के अनुमानित 7.4 प्रतिशत विकास दर से थोड़ा कम जरूर है, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच इसे स्थिर और संतुलित माना जा रहा है.
वित्त मंत्री ने सर्वे के दौरान अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील और वैश्विक व्यापार हालात का भी उल्लेख किया, जो आने वाले बजट में नीतिगत फैसलों को प्रभावित कर सकते हैं.