परमाणु बम से लैस अमेरिकी F-35 फाइटर जेट क्यों खरीद रहा ब्रिटेन? इजरायल-ईरान सीजफायर के बीच कुछ बड़ा होने वाला है!

    प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में नई ब्रिटिश सरकार ने अमेरिका से कम से कम 12 F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की योजना की घोषणा की है.

    Britain buying fighter jets equipped with nuclear bombs Israel-Iran ceasefire
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के बीच, ब्रिटेन ने अपने रक्षा ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में नई ब्रिटिश सरकार ने अमेरिका से कम से कम 12 F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की योजना की घोषणा की है. ये अत्याधुनिक पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होंगे. यह कदम न केवल ब्रिटेन की सैन्य शक्ति को आधुनिक बनाएगा, बल्कि रूस और चीन जैसे वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के लिए भी एक कड़ा संदेश होगा.

    नाटो सम्मेलन में होगा बड़ा ऐलान

    ब्रिटिश मीडिया हाउस स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री स्टार्मर इस फैसले की औपचारिक घोषणा हेग में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान करेंगे. यह नया स्क्वाड्रन नाटो के नेतृत्व वाले परमाणु निरोध मिशन में भाग लेगा.

    नाटो महासचिव मार्क रूटे ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा, "ब्रिटेन लंबे समय से नाटो के परमाणु प्रतिरोध का एक स्तंभ रहा है, और अब वह इस मिशन में सक्रिय रूप से भाग लेने जा रहा है, यह स्वागत योग्य है."

    यूरोप की सामूहिक रक्षा पर जोर

    यह फैसला उस वक्त लिया गया है जब अमेरिका और यूरोप के बीच रक्षा सहयोग को लेकर नई बहसें तेज हो रही हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही नाटो सहयोगियों से रक्षा बजट को जीडीपी के 5% तक बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. ऐसे में ब्रिटेन का यह कदम यह संकेत देता है कि वह यूरोप की सामूहिक रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    ब्रिटेन की वायुसेना में नए युग की शुरुआत

    प्रधानमंत्री स्टार्मर ने अपने बयान में कहा, “यह कोई सामान्य समय नहीं है. हम एक ऐसे युग में प्रवेश कर चुके हैं, जहां अस्थिरता और सुरक्षा खतरे तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमारी रॉयल एयर फोर्स के पास हवाई परमाणु क्षमताएं होना जरूरी है." उन्होंने आगे कहा कि F-35 जेट न केवल ब्रिटेन की सैन्य ताकत को बढ़ाएंगे, बल्कि दुश्मन की धमकियों को रोकने में भी निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

    कब और कितनी कीमत पर आएंगे ये फाइटर जेट?

    फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये F-35 जेट कब तक ब्रिटेन को सौंपे जाएंगे और उनकी कीमत कितनी होगी. लेकिन यह तय है कि ये विमान F-35A वेरिएंट होंगे, जिन्हें खासतौर पर परमाणु हथियारों को ले जाने और नाटो की सामरिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है.

    ये भी पढ़ेंः प्यार, धोखा और कत्ल: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नहीं होगा सोनम का नार्को टेस्ट, पुलिस ने बताई वजह