BPSC Teacher Vacancy: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार के बड़े मौके मिलने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि उनकी सरकार शिक्षकों की बहाली को लेकर पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने TRE-4 परीक्षा के आयोजन का आदेश दे दिया है और शिक्षा विभाग को स्कूलों में खाली पदों की गणना जल्द से जल्द पूरी करने को कहा है. नीतीश कुमार ने अपने 'X' पोस्ट में लिखा, “हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए.”
चुनाव से पहले होंगे 80,000 से ज्यादा पदों पर बहाली
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहले ही जानकारी दी थी कि TRE-4 के तहत 80,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि यह बहाली विधानसभा चुनाव से पहले पूरी कर ली जाए, जिससे युवाओं को रोजगार और सरकार को जनसमर्थन दोनों मिल सके.
बिहार की महिलाओं को मिलेगा सीधा फायदा
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षक भर्ती में महिलाओं को दिए जाने वाले 35% आरक्षण का लाभ अब केवल बिहार निवासी महिलाओं को ही मिलेगा. इस फैसले से स्थानीय युवतियों और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी में और अधिक अवसर मिलेंगे.
रिक्त पदों को भी भरा जाएगा
TRE-3 में लगभग 20,000 पद खाली रह गए थे. अब इन रिक्त पदों को भी TRE-4 परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इस तरह से भर्ती प्रक्रिया और व्यापक बनेगी और ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.
BPSC की TRE-4 परीक्षा के लिए योग्यता मानक पहले जैसे ही रहेंगे:
प्राथमिक शिक्षक: 12वीं पास D.El.Ed
मिडिल स्कूल शिक्षक: ग्रेजुएट D.El.Ed
माध्यमिक शिक्षक: ग्रेजुएट D.El.Ed / B.Ed
गौरतलब है कि बिहार सरकार का यह कदम राज्य के लाखों युवा अभ्यर्थियों के लिए नयी उम्मीद लेकर आया है. TRE-4 न सिर्फ सरकारी नौकरी की दिशा में एक अवसर है, बल्कि यह चुनावी मौसम में युवाओं के भविष्य को तय करने वाला एक अहम मोड़ भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत के इस बुजुर्ग धर्मगुरु ने टाल दी यमन की फांसी, जानिए कैसे