Smriti Irani On Akshaye Khanna: आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. दर्शकों और फिल्म प्रेमियों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी इस स्पाई एक्शन थ्रिलर की एक्टिंग, कहानी और निर्देशन की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
पिछले हफ्ते अभिनेत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने फिल्म का रिव्यू साझा किया. उन्होंने आदित्य धर को एक बेहतरीन कहानीकार बताया और कहा कि उनकी रिसर्च और निर्देशन का स्तर काबिले तारीफ है. उन्होंने अक्षय खन्ना की एक्टिंग की खास तौर पर तारीफ की, जहां उन्होंने एक भावपूर्ण दृश्य में मृत बेटे का चेहरा हटाते समय अक्षय के कांपते चेहरे को बेहद प्रभावशाली बताया. इसके साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह की गहरी आंखों की एक्टिंग की भी सराहना की, जो बिना बोले ही सब कुछ व्यक्त करती हैं. स्मृति ने फिल्म के कुछ दिन बाद अक्षय खन्ना की एक्टिंग की पुनः प्रशंसा करते हुए उनके लिए ऑस्कर की अपील भी की.
अक्षय खन्ना के किरदार ने मचाया तहलका
फिल्म में अक्षय खन्ना के डांस और एक्शन सीन के वायरल होने के बाद नेटिजेंस उनकी पुरानी फिल्म ‘तीस मार खां’ (2010) को फिर से देखने लगे हैं. उस फिल्म में ठग बने अक्षय कुमार के सामने अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था. स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर उस सीन को शेयर करते हुए लिखा कि अक्षय ने सभी उम्मीदों को पार कर दिया और ऑस्कर देने की अपील करना ही चाहिए. अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को रोमांचित किया.
सेलेब्रिटीज और फैंस की तारीफ
स्मृति ईरानी के अलावा, सामंथा रुथ प्रभु ने भी 15 दिसंबर को फिल्म के प्रति अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने ‘धुरंधर’ को देखने के अनुभव को बेहद रोमांचक बताया और आदित्य धर को बधाई दी. सामंथा ने अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को शानदार बताया, अर्जुन रामपाल की एक्टिंग ने रोंगटे खड़े कर दिए, आर माधवन ने हमेशा की तरह सरप्राइज किया और संजय दत्त की मौजूदगी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए.
‘धुरंधर 2’ का इंतजार
‘धुरंधर’ की इस जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म प्रेमी अब इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. दर्शकों की उम्मीद है कि नई फिल्म में भी पहली फिल्म की तरह कहानी, एक्शन और स्टार कास्ट का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा.
इस प्रकार, ‘धुरंधर’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, बल्कि दर्शकों और सेलेब्रिटीज दोनों के बीच अपनी लोकप्रियता और सराहना भी कायम रखी है. आने वाले महीनों में ‘धुरंधर 2’ के रिलीज होने से फिल्म प्रेमियों के लिए यह अनुभव और भी रोमांचक होने वाला है.
यह भी पढ़ें- क्लब में किसके साथ दिखे अभिनेता आर्यन खान? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही दोनों की तस्वीर