हाथ, पैर, धड़ और सिर... शव के किए इतने टुकड़े, गिनना भी हुआ मुश्किल; इस हत्याकांड से कांप उठा जबलपुर

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सनसनी में डाल दिया है. गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदन विहार कॉलोनी के पास एक नाले में एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है.

    body cut into pieces Jabalpur murder
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सनसनी में डाल दिया है. गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदन विहार कॉलोनी के पास एक नाले में एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव को पांच टुकड़ों में काटा गया था और उसका सिर अब तक नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार, शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत होता है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और शव के हिस्सों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. 

    नाले से मृतक के धड़, दोनों हाथ और पैर मिले

    पुलिस ने बताया कि नाले से मृतक के धड़, दोनों हाथ और पैर अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं, लेकिन सिर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. शव की स्थिति इतनी खराब थी कि यह स्पष्ट है कि वह कई दिनों तक नाले में पड़ा रहा. गर्मी और नमी के कारण शव सड़ने लगा था. मृतक की कलाई पर “MANJU” और “PARAM” नाम के टैटू मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

    गुमशुदगी के मामलों की भी पड़ताल

    स्थानीय लोगों की सूचना पर गोहलपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल को सील कर साक्ष्य एकत्र किए गए. डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई. पुलिस को आशंका है कि यह हत्या पुरानी रंजिश या किसी गहरे विवाद का नतीजा हो सकती है. शव के साथ की गई क्रूरता से लगता है कि यह किसी शातिर अपराधी का काम हो सकता है.

    गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मृतक की पहचान और अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गुमशुदगी की रिपोर्ट्स के साथ मिलान कर रही है. जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की भी पड़ताल की जा रही है. इस भयावह घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस जल्द से जल्द मामले को सुलझाने में जुटी है.

    ये भी पढ़ेंः 'आग लगा दूंगा...', पीएम मोदी से बोला जवान- एक परमाणु बम से कम नहीं भारत का नौजवान