प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा करके वापस लौटे हैं. इस मौके पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम की इस विदेश यात्रा की उपलब्धियां गिनाईं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, पीएम की इन देशों के इस सफल दौरे के बाद तीन मुख्य बातें सामने आई हैं. प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स में आतंकवाद के मुद्दे को स्पष्ट और ठोस रूप से रखा. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, पीएम ने कहा कि आतंक के अपराधियों और आतंक के पीड़ितों को एक समान नहीं माना जा सकता.