Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति एक बार फिर व्यक्तिगत रिश्तों के साये में घिरती नजर आ रही है. इस बार केंद्र में हैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जो पहले ही पार्टी से निष्कासन झेल चुके हैं और अब अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के साथ सियासी मैदान में उतरने को तैयार हैं.
लेकिन राजनीति से अलग, एक वायरल तस्वीर और कथित निजी रिश्ते ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की एक साथ तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. तेज प्रताप ने अब इस तस्वीर के पीछे ‘साजिश’ का दावा करते हुए आकाश यादव पर निशाना साधा है, जो अनुष्का यादव के भाई बताए जा रहे हैं.
“फंसाने की साजिश है ये सब”
तेज प्रताप यादव ने खुलकर दावा किया है कि यह पूरा विवाद पूर्व नियोजित था, जिसमें उनका नाम और छवि खराब करने की कोशिश की गई. उनका कहना है कि, "इन लोगों ने मिलकर हमें बदनाम करने का काम किया है. फोटो वायरल करना इनका धंधा बन गया है." उन्होंने आकाश यादव को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “वह बार-बार फोटो वायरल करता है ताकि हमें झूठे विवादों में फंसाया जा सके.” तेज प्रताप का दावा है कि इस तरह की घटनाएं उनकी राजनीति को खत्म करने की कोशिश हैं, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का पलटवार
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, "आकाश यादव और कुछ जयचंदों का हमारी तस्वीरें वायरल करना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है. लेकिन हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. टुटपुंजिया लोग हमारा करियर खत्म नहीं कर सकते." यह पोस्ट साफ इशारा करता है कि तेज प्रताप अब इस पूरे विवाद को सीधे अपनी राजनीतिक साख से जोड़कर देख रहे हैं.
राजनीति में भी उथल-पुथल
गौरतलब है कि वायरल फोटो विवाद के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया था. यह कदम जहां तेज प्रताप को निजी तौर पर झटका था, वहीं अब उन्होंने इस फैसले के खिलाफ राजनीतिक जवाब देते हुए अपनी अलग पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाने का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पांचवें दिन भी 'कुली' का जादू बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर धमाका, जानें 'वॉर 2' की स्थिति