Akasa Airlines Darbhanga Airport: मिथिला और दक्षिण भारत के बीच हवाई दूरी अब और छोटी होने जा रही है. दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए लंबे इंतज़ार के बाद राहत भरी खबर सामने आई है. फरवरी से अकासा एयरलाइंस दरभंगा-बेंगलुरु रूट पर सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है.
इसके लिए एयरलाइंस को जरूरी मंजूरी मिल चुकी है और संचालन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. नई फ्लाइट शुरू होने से खासकर आईटी, शिक्षा और कारोबार से जुड़े यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा.
कई महीनों से बंद थी बेंगलुरु की सीधी उड़ान
दरभंगा से बेंगलुरु के बीच पहले स्पाइसजेट ने उड़ान सेवा शुरू की थी, लेकिन लगातार अनियमित संचालन के चलते यह सेवा कई महीनों से बंद पड़ी थी. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ा. बेंगलुरु जाने वालों को मजबूरी में पटना होकर सफर करना पड़ रहा था, जिससे समय के साथ-साथ यात्रा खर्च भी बढ़ गया था. अब अकासा एयरलाइंस के इस रूट पर आने से यात्रियों को फिर से सीधे और सुगम सफर का विकल्प मिल सकेगा.
विंटर शेड्यूल में मिला स्लॉट
जानकारी के अनुसार, विंटर शेड्यूल के तहत बेंगलुरु रूट पर अकासा एयरलाइंस के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी स्लॉट मिला है. इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस रूट पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सेवाएं तथा किफायती किराए मिल सकेंगे.
चार महानगरों से पहले से जुड़ा है दरभंगा
फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से देश के चार बड़े महानगरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवाएं संचालित हो रही हैं. इन सभी रूटों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बेंगलुरु जैसे प्रमुख आर्थिक और तकनीकी केंद्र के जुड़ने से दरभंगा एयरपोर्ट की अहमियत और बढ़ेगी.
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई रफ्तार
बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. आईटी हब से बेहतर कनेक्टिविटी मिथिला क्षेत्र के युवाओं और उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होगी. यह पहल दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और पूरे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया हुई आसान, टेस्ट पास करने के इतने घंटे बाद मिल जाएगी डीएल