बिहार कैबिनेट के नए विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास रखा ये डिपार्टमेंट

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते मंगलवार, 9 दिसंबर को बिहार राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. इस बैठक में विभागों की संख्या बढ़ाकर 45 से 48 कर दी गई, जिसमें तीन नए विभागों का सृजन किया गया और दो विभागों का विस्तार किया गया.

    Bihar government allocates three new departments under CM Nitish Kumar including Civil Aviation
    Image Source: ANI

    पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते मंगलवार, 9 दिसंबर को बिहार राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. इस बैठक में विभागों की संख्या बढ़ाकर 45 से 48 कर दी गई, जिसमें तीन नए विभागों का सृजन किया गया और दो विभागों का विस्तार किया गया. राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद नए विभागों में कामकाजी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों के तबादले किए गए, और साथ ही नए विभागों के लिए मंत्रियों का भी चयन कर लिया गया है.

    मुख्यमंत्री के पास रहेगा सिविल विमानन विभाग

    कैबिनेट में लिए गए फैसलों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए बने सिविल विमानन विभाग को अपने पास ही रखने का निर्णय लिया है. इस प्रकार, मुख्यमंत्री के पास अब पांच विभागों का प्रभार रहेगा. इनमें पहले से उनके पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, और निर्वाचन विभाग थे, और अब सिविल विमानन विभाग भी जुड़ गया है. यह निर्णय मुख्यमंत्री के लिए विभागों का अधिक केंद्रीयकरण दर्शाता है, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रबंधन को बेहतर बनाने में सहायक होगा.

    शिक्षा मंत्री को मिलेगा उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व

    बिहार के शिक्षा मंत्री, सुनील कुमार को एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत अब उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. पहले से शिक्षा विभाग और विज्ञान प्रौद्योगिकी के तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रभार संभाल रहे सुनील कुमार के पास अब तीन विभागों का जिम्मा होगा. यह बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधारों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

    श्रम विभाग में नया बदलाव

    श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी पहले से ही संजय सिंह टाइगर को थी, लेकिन अब इस विभाग में एक नया बदलाव किया गया है. विभाग को बांटकर नया विभाग, "युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग" बनाया गया है, और इसका भी प्रभार संजय सिंह टाइगर को सौंपा गया है. अब उनके पास श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के साथ-साथ युवा रोजगार और कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी भी होगी.

    कला, संस्कृति और पशु संसाधन विभागों में नए प्रभार

    कला और सांस्कृतिक विभाग में भी बदलाव किया गया है, और इसकी जिम्मेदारी अब अरुण शंकर प्रसाद को दी गई है. पहले अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन विभाग के प्रभारी थे, लेकिन अब उन्हें कला और सांस्कृतिक विभाग का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. वहीं, सुरेंद्र मेहता को मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के अलावा डेयरी विभाग का प्रभार भी सौंपा गया है. डेयरी विभाग को अलग से विस्तार दिया गया है, जिससे राज्य में कृषि और पशुपालन क्षेत्र में नई दिशा मिल सकती है.

    ये भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट पर फिर तेज़ी से शुरू हुए विकास कार्य, नाइट लैंडिंग सहित कई आधुनिक सुविधाओं पर काम जा