सीएम नीतीश कुमार की पटना को बड़ी सौगात, 1159 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास

    बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन में आयोजित एक भव्य समारोह में 1159 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत वाली 17 परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण किया.

    bihar CM Nitish Kumar laid the foundation stone of projects worth Rs 1159 crore in Patna
    bihar CM Nitish Kumar laid the foundation stone of projects worth Rs 1159 crore in Patna

    पटना: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन में आयोजित एक भव्य समारोह में 1159 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत वाली 17 परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण किया. इन योजनाओं में सड़क, पुल, बिजली और पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जो न केवल पटना की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन को भी आसान बनाएंगे. इस दौरान सीएम ने पेंशनधारियों और जीविका दीदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. आइए, इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रमुख पहलुओं पर नजर डालें.

    लक्ष्मण झूला: पुनपुन में नया आकर्षण

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन पिंडदान स्थल पर 82.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन किया. इस शानदार पुल का फीता काटने के बाद उन्होंने इसका निरीक्षण भी किया. स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए सीएम का आभार जताया, क्योंकि यह पुल न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा. इसके अलावा, 19.77 करोड़ रुपये की लागत से पालीगंज प्रखंड के समदा और गुलरिया बिगहा गांव के बीच पुनपुन नदी पर RCC पुल और पहुंच पथ का निर्माण शुरू हुआ, जो क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा.

    पर्यटन और सड़क विकास: पटना की नई पहचान

    नीतीश सरकार ने पर्यटन और सड़क बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया है. पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में 14.99 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं का विकास शुरू हुआ, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, 88 लाख रुपये की लागत से पुनपुन स्टेशन से अकौना गांव होते हुए पटना रिंग रोड तक सहायक सड़क का निर्माण शुरू हुआ. इसके अलावा, 41.48 करोड़ रुपये की लागत से सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड से जोड़ने वाली 2-लेन सड़क का कार्य भी शुरू हुआ, जो यातायात को और सुगम बनाएगा.

    बिजली क्षेत्र में क्रांति: स्मार्ट ग्रिड और उन्नत सुविधाएं

    पटना में बिजली आपूर्ति को और मजबूत करने के लिए नीतीश सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की. 130.10 करोड़ रुपये की लागत से 9 नए विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का निर्माण, 80.12 करोड़ रुपये से 17 नई 33 केवी लाइनों का निर्माण, और 22.99 करोड़ रुपये से 18 उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार का कार्य शुरू हुआ. इसके अलावा, 301.92 करोड़ रुपये की लागत से बख्तियारपुर में 400/220/132 केवी जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र और 256.06 करोड़ रुपये से बक्सर थर्मल पावर से नौबतपुर तक डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण भी शामिल है. ये प्रोजेक्ट्स बिहार की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होंगे.

    जनता से संवाद: पेंशन और जीविका दीदियों का उत्साह

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन में पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों और अन्य लाभार्थियों के साथ संवाद किया. लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं के लिए सरकार का आभार जताया. ममता बहनों और आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि में दो से तीन गुना वृद्धि के लिए सीएम की सराहना की. इस संवाद ने नीतीश सरकार की जन-केंद्रित नीतियों को और मजबूती दी.

    शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा: कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय

    मुख्यमंत्री ने दुल्हिन बाजार प्रखंड के लाला भदसरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को भी संरक्षित करेगी.

    ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों की मौज, नीतीश सरकार प्याज के बीज पर दे रही सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा फायदा