पटना में 3 से 5 अगस्त तक तक लगेगा 'बिहार बिजनेस कनेक्ट', स्टार्टअप और निवेशक का होगा जुटान

    Bihar Business Connect: बिहार की राजधानी पटना इस अगस्त में एक नए उद्योगिक अध्याय की शुरुआत करने जा रही है. 3 से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाला ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ न केवल राज्य के व्यापारिक भविष्य को नई दिशा देगा, बल्कि देशभर के निवेशकों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को एक साझा मंच भी प्रदान करेगा.

    Bihar Business Connect will be held in Patna from 3 to 5 August
    Image Source: ANI

    Bihar Business Connect: बिहार की राजधानी पटना इस अगस्त में एक नए उद्योगिक अध्याय की शुरुआत करने जा रही है. 3 से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाला ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ न केवल राज्य के व्यापारिक भविष्य को नई दिशा देगा, बल्कि देशभर के निवेशकों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को एक साझा मंच भी प्रदान करेगा. इस आयोजन को लेकर राज्यभर में जबरदस्त उत्साह है.

    इस तीन दिवसीय इवेंट में 500 से अधिक ब्रांड्स अपने स्टॉल्स लगाएंगे और करीब 40,000 से 50,000 आगंतुकों के आने की संभावना है. आयोजन समिति का कहना है कि पटना इस दौरान एक मिनी इंडिया बिजनेस हब के रूप में दिखाई देगा, जहां हर कोने से व्यापार के नए अवसर खोजे जाएंगे.

    स्टार्टअप, MSME और निवेशकों की खास भागीदारी

    इस बिजनेस कनेक्ट में स्टार्टअप प्रतिनिधियों, MSME संगठनों, निर्यातकों और बड़े निवेशकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही लाइव डेमो ज़ोन, इन्वेस्टर पिच मंच, और MSME सहायता डेस्क जैसे कई इंटरएक्टिव स्पेस भी बनाए गए हैं, जहां कारोबारी विचारों और नवाचारों का सीधा आदान-प्रदान होगा.

    शिरकत करेंगे हजारों कारोबारी और उद्यमी

    आयोजकों के अनुसार स्टॉल लगाने वालों को सभी जरूरी जानकारियां जैसे स्टॉल सेटअप डेट्स, एंट्री पास प्रक्रिया, प्रचार सामग्री और ऑनग्राउंड सपोर्ट पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है. इस दौरान आयोजित एक सत्र में स्टॉल धारकों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया, जिससे वे और अधिक आत्मविश्वास से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें.

    Q&A सेशन में उभरेंगे नए विचार

    इस इवेंट की खास बात होगी ओपन Q&A सेशन और टी नेटवर्किंग सेशन, जहां अलग-अलग सेक्टरों से जुड़े कारोबारी आपस में विचार साझा करेंगे. यह सेशन बिजनेस कम्युनिटी को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने और संभावित साझेदारियों की ओर कदम बढ़ाने का अवसर देगा.

    बिहार में निवेश की संभावनाओं को मिलेगा बल

    'बिहार बिजनेस कनेक्ट' सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि राज्य को उद्योग और निवेश के नक्शे पर मजबूती से स्थापित करने की पहल है. यह आयोजन दर्शाता है कि बिहार अब सिर्फ कृषि या पारंपरिक उद्योगों तक सीमित नहीं है, बल्कि टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप, और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भी अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहता है.

    यह भी पढ़ें- अमेरिका को धोखा देगा पाकिस्तान! F-16 को वायुसेना से बाहर करने हो रही तैयारी, क्या करेंगे ट्रंप?