'दोस्तों-दुश्मनों हो जाओ तैयार', अब चलेगी घरवालों की सरकार; Big Boss 19 का प्रोमो का हुआ रिलीज

    Big Boss 19: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादों से भरपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार है. इस बार मेकर्स शो में नए ट्विस्ट और दमदार थीम के साथ आए हैं, और इसी को लेकर सलमान खान का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.

    Bigg Boss 19 new promo released by salman khan on social media
    Image Source: Social Media

    Big Boss 19: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादों से भरपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार है. इस बार मेकर्स शो में नए ट्विस्ट और दमदार थीम के साथ आए हैं, और इसी को लेकर सलमान खान का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.

    जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान नेता के रूप में नजर आ रहे हैं. वह मंच पर खड़े होकर माइक ठीक करते हैं और अपने अंदाज में कहते हैं. दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार... क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार इस लाइन से ये साफ है कि बिग बॉस 19 में कंट्रोल घरवालों के ही हाथ में होगा. यानी अब सत्ता का खेल शो के भीतर ही खेला जाएगा.

    कंटेस्टेंट्स को मिलेगी नई ताकत?

    सूत्रों की मानें तो इस बार शो का पूरा गेम कंटेस्टेंट्स के फैसलों पर टिका होगा. एलिमिनेशन से लेकर टास्क तक — कंट्रोल मेकर्स के बजाय घरवालों के हाथ में रहेगा. इस फॉर्मेट को दिलचस्प बनाने के लिए कई नए एक्सपेरिमेंट्स भी किए जा सकते हैं.

    कहां और कब देख सकते हैं शो?

    बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड 24 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसके बाद शो रोज़ाना कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हालांकि कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट अब तक ऑफिशियली सामने नहीं आई है.

    पिछला सीजन कैसा रहा?

    सीजन 18 में टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी. 90 दिनों तक चले इस सीजन में खूब ड्रामा, झगड़े और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले थे. करणवीर की चुम दरांग के साथ बढ़ती नज़दीकियां भी सुर्खियों में रहीं, और दोनों को आज भी कई बार साथ देखा जाता है.

    यह भी पढ़ें: आमिर-जुनैद खान की जोड़ी ने किया 'सितारे ज़मीन पर' की YouTube रिलीज़ का अनोखा ऐलान, 'अंदाज़ अपना अपना' पैरोडी से जीता दिल