Flop होगा इस बार का Big Boss सीजन 19? सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी चर्चा; जानें क्यों

    रविवार यानी आज से टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने लौट रहा है. हालांकि इस बार शो की शुरुआत तय वक्त से कुछ देरी से हो रही है, लेकिन मेकर्स ने सीजन को और दमदार बनाने के लिए कई नए बदलाव किए हैं.

    Big Boss this season will go flop social media spark debate know why
    Image Source: Social Media

    रविवार यानी आज से टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने लौट रहा है. हालांकि इस बार शो की शुरुआत तय वक्त से कुछ देरी से हो रही है, लेकिन मेकर्स ने सीजन को और दमदार बनाने के लिए कई नए बदलाव किए हैं. शो को ओटीटी और टेलीविज़न—दोनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ दिखाया जाएगा, जो दर्शकों को नया अनुभव देने का वादा करता है.

    हालांकि सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये बदलाव शो को ऊंचाई तक ले जाएंगे या फिर ये प्रयोग खुद शो पर भारी पड़ेंगे?

    दर्शकों के बीच शुरू हुआ चर्चाओं का दौर

    शो की शुरुआत से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म हैं. ‘बिग बॉस’ से जुड़े अपडेट्स देने वाले पॉपुलर प्लेटफॉर्म 'द खबरी' ने शो को लेकर आशंका जताई है. उनकी मानें तो इस बार के प्रतिभागियों की लिस्ट ने कई लोगों को चौंका दिया है. “बिग बॉस 19 असली कॉमनर्स वाला सीजन लग रहा है. पता नहीं कहां-कहां से लोगों को खोजकर लाए हैं, ये तो अब तक का सबसे बड़ा फ्लॉप बन सकता है.” द खबरी, X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट से इसी तरह के कयास अन्य सोशल मीडिया पेजों पर भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि सीजन की कास्टिंग से लेकर प्रारूप तक, बहुत कुछ नया और रिस्की है.

    कौन-कौन से सीजन रहे हिट और कौन से हुए फेल?

    एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक के बिग बॉस के सबसे सफल सीजन रहे हैं.. सीजन 4, 7, 11, 13 और 16 – इन सीजन में जबरदस्त टीआरपी और पॉपुलर कंटेस्टेंट्स का मेल रहा. वहीं सीजन 3, 5, 6, 8, 10, 14 और 17 को भी दर्शकों ने काफी सराहा. इसके उलट, सीजन 9, 12 और 15 को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये फ्लॉप माने गए. पहला, दूसरा और 18वां सीजन औसत प्रदर्शन के साथ ठीक-ठाक रहे. कॉमनर्स आधारित सीजन (जैसे मनु पंजाबी वाला) को भी लोगों ने पसंद किया था, लेकिन इस बार भी आम लोगों और सेलेब्रिटीज़ के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

    इस बार क्या है नया?

    शो के फॉर्मेट में कुछ नए ट्विस्ट जोड़े गए हैं तकनीकी तौर पर शो को OTT TV फॉर्मेट में पेश किया जा रहा है सेट, नियम और टास्क्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है. प्रतियोगियों की लिस्ट में कुछ अनजाने चेहरे शामिल किए गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 शुरू! नया सीजन, नई थीम और ढेर सारा ड्रामा, जानें क्या होगा इस बार खास