Big Boss 19 New Logo: सलमान खान का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौटने वाला है. शो के नए सीजन की घोषणा हो चुकी है, और इस बार शो में कई नए ट्विस्ट और बदलाव देखने को मिलेंगे. जियो हॉटस्टार ने हाल ही में बिग बॉस 19 का एक ताजा प्रोमो शेयर किया, जिसमें शो का नया लोगो और इसकी आकर्षक थीम का खुलासा किया गया है. अब सभी की नज़रें इस शो के प्रीमियर पर हैं, जो जल्द ही हमारे सामने होगा.
बिग बॉस के नए सीजन के प्रोमो में जो नए लोगो की झलक दिखाई गई है, वह कुछ अलग ही रंग में है. कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की, और साथ ही एक नई थीम का भी ऐलान किया. कलर्स ने लिखा, "ना चलेगी कोई चाल और नीति, क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति!" इसका मतलब साफ है कि इस बार खेल में कुछ अलग ही धारा बहने वाली है, जहां राजनीति के जटिल खेल को और भी रोचक तरीके से दिखाया जाएगा.
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो और लोगो में दिखा बदलाव
इसके अलावा, जियो हॉटस्टार ने एक कैप्शन के साथ प्रोमो साझा किया, जिसमें लिखा था, "काउंटडाउन शुरू हो गया है, अब जल्द ही अराजकता का ताला खुलेगा... देखते रहिए! #BiggBoss19 #BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शो का प्रसारण पहले जियो हॉटस्टार पर होगा, और फिर टेलीविजन पर कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा.
शो का नया लोगो और थीम
बिग बॉस 19 का नया लोगो बेहद रंगीन है और इसका डिजाइन विशेष रूप से नाटक, संघर्ष और मनोरंजन के विभिन्न रंगों को दर्शाता है. इसके जरिए दर्शकों को यह संदेश दिया गया है कि इस बार शो में तगड़ा नाटक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
बिग बॉस 19 का प्रीमियर कब होगा?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29-30 अगस्त के वीकेंड पर होगा. हालांकि, यह शो टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा. हर एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा, उसके बाद यह टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा. इस बार बिग बॉस 19 में 15 प्रतियोगी होंगे, जिनमें 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती है. शो की थीम इस बार "रिवाइंड" रखी गई है, यानी पुराने खेल और खेल के नियमों को एक नए तरीके से पेश किया जाएगा.
बिग बॉस का सेट डिज़ाइन
जैसा कि हर साल होता है, इस बार भी ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता गरुड़ शो के सेट को डिजाइन करेंगे. पिछले कई सीज़न्स में इन दोनों का योगदान शानदार रहा है, और इस बार भी दर्शकों को सेट के रूप में कुछ नया देखने को मिलेगा.
इस बार शो में किसे देखेंगे?
बिग बॉस 19 के बारे में अभी कुछ खास नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि कौन-कौन से सितारे इस सीजन में नजर आ सकते हैं. जैसा कि हमेशा होता है, शो में कुछ नए चेहरे और कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हो सकती है, जो शो में और भी रंग भरने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, 24 लाख रुपए ट्रांसफर करने का दावा