BJP की यंग एग्रेसिव लीडरशिप का एक चेहरा हैं अनुराग ठाकुर - डॉ जगदीश चंद्र

    Bharat 24 Conclave 2025: भारत 24 ने दिल्ली में 'भारत भाग्य निर्माता' विकसित भारत का रोडमैप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. यह आयोजन दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में आयोजित किया गया. भारत 24 के इस खास कार्यक्रम में कई प्रमुख राजनेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ जगदीश चंद्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. 

    Bharat 24 Conclave 2025 delhi Anurag Thakur Dr Jagdish Chandra is a face of BJP
    Bharat 24

    Bharat 24 Conclave 2025: भारत 24 ने दिल्ली में 'भारत भाग्य निर्माता' विकसित भारत का रोडमैप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. यह आयोजन दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में आयोजित किया गया. भारत 24 के इस खास कार्यक्रम में कई प्रमुख राजनेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ जगदीश चंद्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. 

    डॉ जगदीश चंद्र ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह कैसा सुखद संयोग है कि आज से ठीक 3 वर्ष पहले इस चैनल का उद्घाटन भी अनुराग जी ने किया था. और आज उन्हें यह जानकर खुशी है कि चैनल कहां से कहां पहुंचा है इन तीन सालों में. वी आर द फेस ऑफ द गवर्नमेंट अपार्ट फ्रॉम क्रिटिकल कवरेज. सबसे बड़ी बात यह है चैनल का जो स्लोगन है जो नारा है वो नारा है विजन ऑफ न्यू इंडिया जो प्रधानमंत्री का विजन डॉक्यूमेंट है. और इस नरेंद्र मोदी सेंट्रिक चैनल की लोकप्रियता की स्थिति यह है कि तीन वर्षों में हमने सर 80 जेसी शोज़ किए. 

    उन्होंने आगे कहा, सारे शो की थीम प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम और नीतियों पर आधारित थी और इससे 38 करोड़ लोगों ने YouTube पर देखा. इसका मतलब यह है कि टीआरपी के चेहरे पर आज भी नरेंद्र मोदी का चेहरा सबसे ज्यादा बिकता है. सबसे ज्यादा चलता है. तो आपने जिस चैनल का उद्घाटन किया उसकी इस प्रोग्रेस से निश्चित तौर पर आपको भी खुशी होगी और जहां तक अनुराग ठाकुर का सवाल है ये बीजेपी की जो अग्रेसिव यंग लीडरशिप है उसका एक बहुत बड़ा चेहरा हैं अनुराग ठाकुर और शुरू से ही भाजपा की सक्रिय राजनीति में रहे भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और इनकी जो टीम थी यह भी एक सहयोग है कि इनकी टीम के अधिकांश लोग आज राज्यों में चीफ मिनिस्टर डिप्टी चीफ मिनिस्टर पार्टी अध्यक्ष और इनके लिए सबसे गर्व की बात यह है कि इनकी टीमें महामंत्री रहे नितिन जी आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त हुए तो जो नरेंद्र मोदी अमित शाह की जो सोच है युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की उसका जो बड़ा चेहरा है ठाकुर उनकी टीम के लोग आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. 

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है. आप देखिए कितने लोकप्रिय हैं. हिमाचल में हमीरपुर से लड़ते हैं. एक भी चुनाव नहीं हारे. पांच बार पार्लियामेंट का चुनाव जीत चुके हैं और लोकप्रियता की स्थिति यह है कि यंग पीढ़ी में कितने लोकप्रिय हैं इसका एक बहुत छोटा सा उदाहरण मैं आपको देता हूं. क्या है सर कि हम अखबार के साथ साथ में फैशन जगत से जुड़े हुए हैं और जो सच बड़ा ब्रांड है वर्ल्ड का मिस यूनिवर्स उसके हम एक ऑर्गेनाइजर हैं. पिछले दिनों भारत भर से जो चुनी हुई लड़कियां आई क्राउन विनर्स आई उनमें एक लड़की हिमाचल की भी आई मिस हिमाचल तो उत्सुकता थी हम आपको जानते हैं. हमने पूछा हिमाचल में कहां से हैं आप? मैं हमीरपुर से आपके क्षेत्र से तो वो राजू सिंह नाम की लड़की थी तो हमने कहा हमीरपुर तो अनुराग ठाकुर का क्षेत्र है. उन्होंने कहा वो तो हमारी शान है. और ये और ये कहते उसके चेहरे पे जो आत्म उत्साह था जो एक कह अभिमान का यंग लीडरशिप इनके साथ है. और दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव जीतने के साथ-साथ अपने इलाके में जो काम है आम आदमी के हेल्थ का एक बहुत बड़ा काम इन्होंने वहां बीड़ा उठाया है एज ए पार्लियामेंट मेंबर ब्लड बैंक इन्होंने बनाया है. बहुत लोकप्रिय है वहां पे. और दूसरी जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि आपके पिता श्री प्रेम कुमार जी धूमल हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं. 

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, इन्हें उनके नाम से जोड़ के नहीं देखा जाता. कोई परिवारवाद नहीं है. आज हिमाचल में जो लोगों की बात होती है और बात होती तो यह कहते हैं कि अनुराग ठाकुर के पिता हैं. कितने गर्व के क्षण हैं. और यह बात मुझे मेरे कंसल्टिंग एडिटर और मेरे सहयोगी और मेरे मित्र शशिकांत ने बताई जो हिमाचल से बिलोंग करते हैं. तो उन्होंने शशिकांत इस अनदर सन ऑफ द सोइल फ्रॉम हिमाचल एक तरह से आज वो बाय चांस है नहीं जो यहां पे तो बहुत अच्छा लगा यह सारा सुन के जो है और फिर क्या है कि क्रिकेट के क्षेत्र में आपका बहुत जबरदस्त योगदान रहा आज से कुछ साल पहले जब बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बने थे आप तो शशि मुझे वहां ले गए थे धर्मशाला और वहां पहला इंटरव्यू आपने हमें दिया था. 

    उन्होंने कहा कि उस जमाने में हम टीवी का झंडा ले चलते थे जो है और जो स्टेडियम था इन्होंने स्टेडियम बनवाया क्रिकेट का वर्ल्ड क्लास स्टेडियम है और आप ये देखिए कि वहां जो पहाड़ हैं धौलाधार कहते हैं उसको धौलाधार हिल्स जो है उसके आंगन में वो क्रिकेट स्टेडियम है. जब मैच होता है विदेशी लोग देखते हैं तो ऐसा लगता है कि हम न्यूजीलैंड या स्विट्जरलैंड में बैठ के मैच देख रहे हैं. वो हमीरपुर में नहीं है. वो हिमाचल में नहीं है. तो इतनी कम उम्र में कम उम्र में इतना योगदान जो है वो आपने किया है और एक सबसे इंटरेस्टिंग बात मुझे आदिति ने बताई कि पार्लियामेंट में जो है मीडिया के आकर्षण का केंद्र हैं अनुराग ठाकुर जो है ये बहुत ही शार्प एनकाउंटर्स होते हैं इनके और जब पार्लियामेंट में बोलते हैं तो पिन ऑफ साइलेंस होती है लोग इन्हें सुनते हैं इसीलिए मैं कहता हूं यूनियन कैबिनेट में है या नहीं डजंट मैटर ही ऑलवेज लुक्स लाइक अ यूनियन मिनिस्टर इवन आउट ऑफ कैबिनेट और मुझे लोग कहते हैं मैन ऑफ प्रोडक्शन तो मेरा यह मानना है कि अगले कुछ दिनों में आप फिर से इन्हें मंत्रिमंडल में देख सकते हैं. 

    उन्होंने कहा कि लेकिन इनके मन में सत्ता का मोह कभी नहीं रहा. इनका दृष्टिकोण यह रहा जो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी सौंपेंगे जो मैंडेट अमित शाह देंगे उसको लागू करना है उससे मजा आता है सत्ता का मोह नहीं है लेकिन सत्ता है इनको छोड़ती नहीं है तो दैट वे जो है कुल मिला के हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आभार व्यक्त करते हैं और सच में देश में भाजपा में जो सेकंड जनरेशन की लीडरशिप की जो सपना है नरेंद्र मोदी का उसको पूरा करने की दिशा में एक बड़ा बड़ा चेहरा है अनुराग ठाकुर.

    यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने वाला है ये विधेयक... शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में पेश किया 'जी-