बेंगलुरु की सड़कों पर अक्सर अजीबोगरीब ऑटो देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऑटो रिक्शा चर्चा का विषय बन गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस अनोखे ऑटो रिक्शा की खासियत इसकी ड्राइवर सीट है, जिसे हटा कर एक शानदार, लक्ज़री कुर्सी लगा दी गई है. इस दिलचस्प बदलाव की तस्वीर वायरल हो रही है और नेटिज़न्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी तस्वीर
इस अनोखे ऑटो की तस्वीर सबसे पहले Reddit पर शेयर की गई, जहां लोगों ने इसे तेजी से वायरल कर दिया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक ने पारंपरिक ड्राइवर सीट को हटाकर उसकी जगह एक आलीशान, गद्देदार चेयर लगा दी है. यह चेयर किसी महंगे ऑफिस चेयर या फैंसी रॉयल थ्रोन जैसी दिखती है, जो इस ऑटो को बेहद खास बना रही है. कुछ यूजर्स ने इसे "राजाओं की सवारी" कहा, तो कुछ ने इसे "किंग स्टाइल ऑटो" बताया। वहीं, कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह "CEO स्टाइल ऑटो" है, जो बेंगलुरु जैसी टेक सिटी के लिए एकदम परफेक्ट है.
लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस अनोखे ऑटो पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ यूजर्स ने कहा कि यह शायद आरामदायक ड्राइविंग के लिए किया गया होगा, जबकि कुछ ने अंदाजा लगाया कि यह केवल फोटो खिंचवाने के लिए किया गया होगा एक यूजर ने लिखा, "बेंगलुरु में ट्रैफिक इतना ज्यादा होता है कि ड्राइवर ने सोचा होगा कि आरामदायक कुर्सी ही सबसे सही समाधान है." वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "अब बस एक लैपटॉप और कॉफी रख लो और यह पूरा स्टार्टअप ऑफिस बन जाएगा."
यह भी पढ़े: रखवाली के लिए कुत्ते को लाए थे घर, चोर आए उसे ही उठा ले गए अपने
बेंगलुरु और अनोखे ऑटो रिक्शा
बेंगलुरु में पहले भी कई अनोखे ऑटो रिक्शा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. यहां के ऑटो चालक अपने वाहनों को क्रिएटिव तरीके से सजाने और अलग-अलग थीम देने के लिए मशहूर हैं. कुछ ऑटो में आपको मिनी थिएटर, म्यूजिक सिस्टम, LED लाइट्स और यहां तक कि WiFi भी मिल सकता है. यह अनोखा ऑटो रिक्शा एक बार फिर यह साबित करता है कि भारत में इनोवेशन और जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. चाहे यह ऑटो केवल वायरल होने के लिए तैयार किया गया हो या फिर ड्राइवर की क्रिएटिविटी का हिस्सा हो, इसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान जरूर खींचा है.