Beating Retreat Ceremony: दिल्ली में आज कई रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज दिल्ली में आयोजित की जा रही है.

Beating Retreat Ceremony Delhi Traffic Police issued advisory
प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

Beating Retreat Ceremony: गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज दिल्ली में आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है.

अगर आप आज घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, क्योंकि कई प्रमुख सड़कें आम यातायात के लिए बंद रहेंगी और वैकल्पिक मार्गों से ही आवाजाही संभव होगी.

किस वजह से लगाए गए ट्रैफिक प्रतिबंध?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और इसके साथ राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन में होने वाले विशेष रोशनी (Illumination) कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है.

एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुवार 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक पर पाबंदियां लागू रहेंगी. इस दौरान विजय चौक को पूरी तरह आम ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा.

इन सड़कों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक

ट्रैफिक पुलिस ने जिन सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद रखने की जानकारी दी है, उनमें शामिल हैं:

  • रफी मार्ग: सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर के बीच
  • रायसीना रोड: कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर
  • दारा शिकोह रोड गोलचक्कर से विजय चौक की ओर
  • कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर से विजय चौक की ओर
  • सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाले सभी रास्ते
  • कर्तव्य पथ: विजय चौक से सी-हेक्सागन के बीच आम लोगों के लिए बंद रहेगा

इन इलाकों में प्रवेश की अनुमति केवल अधिकृत वाहनों को ही दी जाएगी.

किन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल?

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे सेंट्रल दिल्ली से गुजरने के दौरान इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें:

  • रिंग रोड
  • वंदे मातरम मार्ग
  • अरबिंदो मार्ग
  • मदरसा टी-पॉइंट
  • कमल अतातुर्क मार्ग
  • सफदरजंग रोड
  • रानी झांसी रोड
  • मिंटो रोड

इन रास्तों से होकर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं और ट्रैफिक जाम से बच सकते हैं.

बस सेवाओं के रूट में भी बदलाव

एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए DTC और अन्य सिटी बसों के रूट में अस्थायी बदलाव किए जाएंगे.

दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे के बीच कई बसों को उनके नियमित रूट से डायवर्ट किया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले बस रूट की जानकारी जरूर जांच लें.

इन मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट रहेंगे बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भी इस आयोजन को लेकर सूचना जारी की है. DMRC के अनुसार:

  • 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
  • उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन
  • रफी मार्ग की तरफ खुलने वाले एग्जिट गेट बंद रहेंगे

हालांकि, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी और यात्री अन्य एग्जिट गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पार्किंग को लेकर क्या है व्यवस्था?

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इल्यूमिनेशन इवेंट देखने आने वाले लोगों के लिए शाम 7 बजे के बाद रफी मार्ग और सी-हेक्सागन के बीच वॉटर चैनलों के पीछे पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Budget 2026: क्या बजट के बाद सस्ते होंगे सोने-चांदी के दाम? खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात