Battle Of Galwan: हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया जब यह कहा जाने लगा कि सलमान खान की अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को आर्मी से अनुमति नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया गया है. लेकिन अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ चुकी है. सूत्रों और नजदीकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह से गलत है, फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि इसकी शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग अगस्त में मुंबई से शुरू होने वाली थी, लेकिन सेट तैयार न हो पाने की वजह से इस प्लान में बदलाव करना पड़ा. अब मेकर्स ने फैसला लिया है कि शूटिंग सीधे लद्दाख में ही शुरू की जाएगी. यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना के कई जवानों ने वीरगति प्राप्त की थी.
क्या वाकई आर्मी से नहीं मिली परमिशन?
सोशल मीडिया पर वायरल एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को भारतीय सेना की ओर से परमिशन नहीं मिली है, इसलिए इसे बंद किया जा रहा है. लेकिन जब टीवी9 भारतवर्ष ने सलमान खान से जुड़े करीबी सूत्रों से इस बारे में बात की, तो उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट और थीम को लेकर पहले ही आवश्यक आधिकारिक मंजूरियां ली जा चुकी हैं. इस तरह की संवेदनशील फिल्मों में सेना या रक्षा मंत्रालय की अनुमति पहले से सुनिश्चित की जाती है, इसलिए "परमिशन नहीं मिली" वाला दावा आधारहीन है.
सलमान खान निभाएंगे कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार
‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान खान के करियर की उन फिल्मों में से एक होगी, जिसमें वो पहली बार किसी वास्तविक जीवन के आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वह कर्नल बी. संतोष बाबू के रूप में नजर आएंगे, जिन्होंने गलवान संघर्ष में वीरगति प्राप्त की थी. सलमान इस भूमिका के लिए कड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं और लद्दाख जैसी दुर्गम लोकेशन पर शूटिंग के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर रहे हैं.
‘सिकंदर’ की नाकामी के बाद उम्मीदें ‘बैटल ऑफ गलवान’ से
2025 की शुरुआत में रिलीज़ हुई सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है. हालांकि एटली के साथ उनकी एक और फिल्म की चर्चा थी, लेकिन वो प्रोजेक्ट भी फिलहाल अटका हुआ है.
यह भी पढ़ें- जब एक कोर्टरूम में भिड़ेंगे दो जॉली, मचने वाला है कानूनी धमाल! 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर हुआ रिलीज़