रियल या AI... सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस एक्ट्रेस की बाथरूम सेल्फी, पोस्ट के जरिए बताई तस्वीर की सच्चाई

    Sreeleela Viral Photo: डिजिटल दौर में तकनीक जहां जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं उसका गलत इस्तेमाल सेलेब्रिटीज की प्राइवेसी और गरिमा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड फर्जी तस्वीरों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इस बार इसका शिकार बनी हैं साउथ की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला.

    Bathroom selfie actress Sreeleela viral on social media truth of the picture revealed through post
    Image Source: Social Media

    Sreeleela Viral Photo: डिजिटल दौर में तकनीक जहां जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं उसका गलत इस्तेमाल सेलेब्रिटीज की प्राइवेसी और गरिमा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड फर्जी तस्वीरों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इस बार इसका शिकार बनी हैं साउथ की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला. वायरल हो रही कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर अभिनेत्री ने साफ कहा है कि उनका इनसे कोई लेना-देना नहीं है और यह उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है.

    श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यूजर्स से अपील की कि वे किसी भी तरह के AI-जनरेटेड अश्लील कंटेंट को न तो फैलाएं और न ही उसका समर्थन करें. उन्होंने लिखा कि तकनीक का इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग, इन दोनों में बहुत बड़ा फर्क होता है. “टेक्नोलॉजी का मकसद जिंदगी को बेहतर बनाना है, न कि किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाना.”

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by SREELEELA (@sreeleela14)

    “हर लड़की की अपनी पहचान और सम्मान होता है”

    अपनी पोस्ट में श्रीलीला ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया की हर महिला किसी न किसी के लिए बेटी, बहन, दोस्त या साथी होती है, चाहे उसने कला को ही अपना पेशा क्यों न चुना हो. उन्होंने लिखा, “हम एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं जो खुशी बांटने में यकीन रखती है और यह उम्मीद भी करती है कि हमारा काम करने का माहौल सुरक्षित होगा.”

    वायरल कंटेंट से जताई निराशा

    अभिनेत्री ने माना कि ऑनलाइन चल रही गतिविधियों की उन्हें जानकारी है, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते हर चीज पर नजर रखना संभव नहीं होता. उन्होंने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने यह मामला उनके संज्ञान में लाया. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि यह घटना उनके लिए बेहद निराशाजनक रही है और सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि उनके कुछ करीबी दोस्त भी इसी तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

    अथॉरिटीज लेंगी एक्शन

    श्रीलीला ने भरोसा जताया कि संबंधित अथॉरिटीज इस मामले में जरूरी कदम उठाएंगी. उन्होंने लिखा, “ग्रेस और डिग्निटी के साथ मैं अपनी ऑडियंस पर भरोसा रखती हूं.” इस पूरे मामले में सबसे पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना श्रीलीला के समर्थन में सामने आईं. उन्होंने श्रीलीला की बात से सहमति जताते हुए AI के गलत इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाई.

    यह भी पढे़ं- IND vs SA: भारत या साउथ अफ्रीका... चौथे टी20 मुकाबले में किसका पलड़ा भारी? यहां पढ़ें मैच प्रिडिक्शन