मंडप में चल रही थी रस्में, तभी दुल्हन बोली - कुछ काम है, अभी आती हूं... पैसे-गहने लेकर हो गई रफूचक्कर

    मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को ठगों की साजिश में तब्दील कर दिया. यहां एक युवक की शादी आदिवासी परंपरा से हुई, लेकिन शादी के कुछ ही घंटों बाद उसकी नई-नवेली दुल्हन गहनों और नकदी के साथ फरार हो गई.

    Barwani bride absconded with gold jewelry and cash after the wedding
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Barwani News: शादी जीवनभर का बंधन होती है, लेकिन मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को ठगों की साजिश में तब्दील कर दिया. यहां एक युवक की शादी आदिवासी परंपरा से हुई, लेकिन शादी के कुछ ही घंटों बाद उसकी नई-नवेली दुल्हन गहनों और नकदी के साथ फरार हो गई.

    शादी के बाद दुल्हन ने किया कांड

    बड़वानी जिले के नान सिंह नामक युवक की शादी लंबे समय से नहीं हो पा रही थी. परिवार चिंतित था. इसी बीच नान सिंह के बड़े भाई की मुलाकात एक बिचौलिए कैलाश सिंह से हुई. उसने बताया कि एक लड़की आसमा है, जो शादी के लिए तैयार है. फोटो दिखाई गई, लड़की पसंद आई और आदिवासी रीति-रिवाज से शादी कर दी गई.

    नान सिंह और उसका परिवार इस रिश्ते से बहुत खुश था. बारात धूमधाम से पहुंची, रस्में पूरी हुईं और सबने शादी का जश्न मनाया. लेकिन शादी के ठीक बाद लड़की के परिजनों ने बताया कि कुछ ज़रूरी सामान वे घर पर भूल आए हैं, और दुल्हन को अपने साथ ले गए. दूल्हे के परिवार ने सोचा, वह थोड़ी देर में लौट आएगी.

    सुबह आई सच्चाई की मार

    दूल्हे और उसके परिवार ने पूरी रात दुल्हन के लौटने का इंतज़ार किया. लेकिन अगली सुबह जो सामने आया, उसने सभी के पैरों तले ज़मीन खींच दी. नान सिंह ने अपनी मां को बताया, “मेरी पत्नी मुझे धोखा देकर भाग गई है.” शादी के कुछ घंटों बाद ही वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ गहने और पैसे लेकर फरार हो गई थी.

    साजिश में कौन-कौन शामिल?

    जांच में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था. पुलिस को पता चला कि दुल्हन आसमा का असली पति खुद इस ठगी में शामिल था और शादी में उसने देवर का किरदार निभाया था. वहीं एक और आरोपी इलम सिंह लड़की का ‘पिता’ बना हुआ था. शादी का आयोजन हीरालाल नाम के व्यक्ति के घर पर किया गया था, जो भी इस गिरोह का हिस्सा निकला.

    पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी 

    घटना के उजागर होने के बाद नान सिंह के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पांच आरोपियों दुल्हन आसमा, उसका पति और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया. मामले की गहन छानबीन की जा रही है और यह भी जांचा जा रहा है कि इस गैंग ने कहीं और भी ऐसी शादियों के नाम पर ठगी तो नहीं की.

    ये भी पढ़ें: पत्नी फोन पर किसी और से करती थी बात, परेशान होकर पति ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरा मामला