Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने महज़ ₹150 की खातिर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना न सिर्फ एक परिवार के टूटने की दास्तां है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नशे की लत कैसे इंसान को हैवान बना देती है.
शराब के लिए मांगे पैसे
घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव की है, जहां एक परिवार में बड़ा बेटा लंबे समय से शराब की लत का शिकार था. वह रोज़ाना नशे के लिए पैसे मांगता और न मिलने पर हिंसक हो जाता. बीती रात उसने अपने पिता से शराब के लिए 150 रुपये मांगे, लेकिन जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने धारदार हथियार से सात बार वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते तोड़ा दम
वारदात के बाद घायल पिता को परिजन ग्रामीण जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी बेटे ने कबूला जुर्म
बांदा पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक महिला मविस टेक ने बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि, “मैंने केवल डेढ़ सौ रुपये के लिए पिता को मारा.”
आरोपी पहले भी बेच चुका था घर का सामान
गांववालों के अनुसार आरोपी पहले भी अपने घर का सामान बेच चुका था, और यहां तक कि जमीन को भी गिरवी रख चुका था. जब पिता ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार किया, तो उसने यह क्रूर कदम उठा लिया. बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: संभल के CO रहे अनुज चौधरी को मिला प्रमोशन, अब बनाए गए ASP, कंधों पर लगा अशोक स्तंभ