इजराइल और सीरिया की रार, सच हुई बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी; क्या होगा विश्व युुद्ध?

    Baba Vanga Prediction on Syria attack: पिछले कुछ वर्षों से मध्य पूर्व में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. सीरिया, लेबनान, फिलिस्तीन और ईरान जैसे देशों में संघर्ष के हालात किसी न किसी रूप में बने रहते हैं.

    Baba Vanga Prediction on Syria attack comes true
    Image Source: Social Media

    Baba Vanga Prediction on Syria attack: पिछले कुछ वर्षों से मध्य पूर्व में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. सीरिया, लेबनान, फिलिस्तीन और ईरान जैसे देशों में संघर्ष के हालात किसी न किसी रूप में बने रहते हैं. इस बीच हाल ही में इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया, जिसने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है.

    इस हमले के बाद सोशल मीडिया और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम फिर से चर्चा में आ गया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने दशकों पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि सीरिया का पतन वैश्विक युद्ध का कारण बनेगा. अब जब सीरिया एक बार फिर संघर्ष का केंद्र बन रहा है, तो उनकी कही बातें लोगों को चिंतित कर रही हैं.

    बाबा वेंगा की सीरिया को लेकर चेतावनी

    बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि जब सीरिया तबाह होगा, तब दुनिया दो धड़ों में बंटेगी – एक तरफ पश्चिमी देश होंगे और दूसरी ओर पूर्वी शक्तियाँ. इसी विभाजन से एक व्यापक युद्ध की चिंगारी भड़केगी. उनके अनुसार, सीरिया की बर्बादी तीसरे विश्व युद्ध की भूमिका तैयार कर सकती है. हालांकि यह भविष्यवाणी वर्षों पुरानी है, लेकिन इजरायल और सीरिया के मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों का ध्यान फिर से उस पर गया है. दमिश्क पर हुए ताज़ा हमले के बाद यह बहस तेज हो गई है कि कहीं बाबा वेंगा की बातों में कोई सच्चाई तो नहीं?

    कौन थीं बाबा वेंगा?

    बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा था, बुल्गारिया की रहने वाली एक नेत्रहीन महिला थीं. कहा जाता है कि वह बचपन में एक तूफान के दौरान घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने भविष्यवाणी करने की क्षमता प्राप्त की. 1996 में उनका निधन हुआ, लेकिन उससे पहले उन्होंने साल 5079 तक की घटनाओं को लेकर अनुमान जताए थे. उनकी कई भविष्यवाणियाँ जैसे कि – सोवियत संघ का विघटन, 9/11 का आतंकी हमला, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना, और 2004 की सुनामी  सच साबित होने का दावा किया जाता है.

    क्या सच में तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया?

    सीरिया और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव इस क्षेत्र में पहले से ही मौजूद भू-राजनीतिक संकट को और गंभीर बना सकता है. हालांकि युद्ध की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है, लेकिन जब कोई पुरानी भविष्यवाणी घटनाओं से मेल खाने लगे, तो सवाल उठना लाज़मी है.

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने तोड़ा था शहबाज का 'घमंड', रात 3 बजे पाक विदेश मंत्रालय क्यों पहुंचे थे तुर्की के राजदूत?