भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में रचेंगे इतिहास, एक्सिओम-4 मिशन पर होंगे रवाना

    Axiom Mission: भारत एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा रहा है. गगनयान मिशन के अंतर्गत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरने वाले हैं.

    Axiom-4 mission launch today shubhanshu shukla goes on mission
    Image Source: Social Media

    Axiom Mission: भारत एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा रहा है. गगनयान मिशन के अंतर्गत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरने वाले हैं. वह अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस के 'Ax-4' मिशन के तहत 14 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा करेंगे. यह मिशन 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने जा रहा है.

    शुक्ला इस अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बनकर भारत के लिए एक नया अध्याय लिखेंगे. यह वर्ष 2023 में चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद भारत की दूसरी बड़ी अंतरिक्ष उपलब्धि मानी जा रही है.

    अंतरिक्ष में भारत की वैज्ञानिक ताकत का प्रदर्शन


    इस मिशन के दौरान ग्रुप कैप्टन शुक्ला न केवल अंतरिक्ष यात्रा करेंगे, बल्कि भारत के विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा तैयार किए गए 7 अहम शोध परियोजनाओं पर भी काम करेंगे. इसके अलावा, यह संभावना भी जताई जा रही है कि वह अंतरिक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के छात्रों के साथ संवाद कर सकते हैं.

    शुक्ला इस मिशन में अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर काम करेंगे. इस दल का नेतृत्व कर रही हैं अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन. मिशन में हंगरी के टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी शामिल हैं.

    लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी, मौसम भी साथ


    स्पेस एक्स ने जानकारी दी है कि इस बार मौसम लॉन्चिंग के लिए अनुकूल है और लगभग 90 प्रतिशत संभावना है कि मिशन सफलतापूर्वक समय पर लॉन्च हो जाएगा. एक्सिओम स्पेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "Ax-4 मिशन के लिए सब कुछ सही दिशा में है, और मौसम भी पूरी तरह साथ दे रहा है."

    लॉन्चिंग और डॉकिंग का शेड्यूल


    नासा ने पुष्टि की है कि एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून की सुबह (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद) लॉन्च किया जाएगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ‘डॉकिंग’ यानी जुड़ाव की प्रक्रिया 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम करीब 4:30 बजे की जाएगी.

    पहले कई बार टल चुकी है लॉन्चिंग


    इस मिशन को लॉन्च करने की शुरुआत में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. पहले यह 29 मई को प्रस्तावित था, लेकिन फाल्कन 9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और ISS के एक पुराने रूसी मॉड्यूल में लीकेज के चलते तारीख कई बार बदली गई. यह क्रमश: 8, 10, 11, फिर 19 जून और अंततः 22 जून तक टलता रहा. नासा द्वारा मॉड्यूल की मरम्मत के बाद अब 25 जून को लॉन्चिंग की अंतिम तारीख तय की गई है.

    यह भी पढ़ें: आज BJP मनाएगी 'संविधान हत्या दिवस', अमित शाह बोले- 'आपातकाल नहीं, था अन्यायकाल'