Auriya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने चार बच्चों को केवल प्रेमी के कहने पर नदी में फेंक दिया. यह घटना 27 जून 2024 को सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के तालेपुर सेंगर नदी में घटी, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा भागने में सफल रहा. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी महिला प्रियंका को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि उसके प्रेमी आशीष उर्फ डैनी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.
प्रेमी के कहने पर बच्चों की हत्या
महिला प्रियंका का अपने चचेरे देवर आशीष उर्फ डैनी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो उसकी शादीशुदा जिंदगी में विवाद का कारण बन गया. इस संबंध के कारण प्रियंका का पति मारा गया था. आरोप है कि आशीष ने प्रियंका को उकसाया और कहा कि अगर वह अपने बच्चों को मार डाले, तो वह उसके साथ रह सकता है. प्रेमी की बातों में आकर प्रियंका ने 27 जून को अपने चार बच्चों को तालेपुर सेंगर नदी में फेंक दिया.
चश्मदीद गवाह बना बचा बच्चा
इस जघन्य घटना में सबसे बड़े बेटे सोनू की जान बच गई, जिसने किसी तरह नदी से भागकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी महिला प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जल्द ही मामले की जांच शुरू की और प्रियंका को हिरासत में लिया.
महिला को फांसी, प्रेमी को आजीवन कारावास
इस केस में कुल 7 गवाह न्यायालय में पेश हुए, जिसमें मुख्य गवाह प्रियंका का बचा हुआ बेटा सोनू था, जो इस मामले का चश्मदीद गवाह था. कोर्ट ने महिला प्रियंका को अपने तीन बच्चों की हत्या के लिए दोषी ठहराया और उसे फांसी की सजा सुनाई. वहीं, महिला के प्रेमी आशीष उर्फ डैनी को भी बच्चे की हत्या के लिए उकसाने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा दी गई.
ये भी पढ़ें: रात में चोर-चोर कहकर पीटा, फिर अगले दिन बना लिया दामाद, इस अनोखी शादी की कहानी पढ़ हो जाएंगे हैरान