रात में चोर-चोर कहकर पीटा, फिर अगले दिन बना लिया दामाद, इस अनोखी शादी की कहानी पढ़ हो जाएंगे हैरान

    यह घटना जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव की है. सोमवार रात को, पनौली गांव निवासी विकास पासवान अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने उसके घर पहुंचा. अंधेरे में चुपके से घर में दाखिल हुए विकास को घरवालों ने देख लिया और उसे चोर समझ लिया.

    Jaunpur girlfriend got married to boyfriend who entered house at midnight
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Jaunpur News: कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे मोड़ पर ले आती है, जो हमें हतप्रभ कर देता है. एक ऐसा ही विचित्र और दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के करीमपुर खुर्द गांव से सामने आया है, जहां एक युवक को चोर समझकर पीट दिया गया, लेकिन बाद में वही युवक उसी परिवार का दामाद बन गया. यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि अब यह पूरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

    प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक

    यह घटना जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव की है. सोमवार रात को, पनौली गांव निवासी विकास पासवान अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने उसके घर पहुंचा. अंधेरे में चुपके से घर में दाखिल हुए विकास को घरवालों ने देख लिया और उसे चोर समझ लिया. फिर क्या था, शोर मचने के बाद घर के लोग जाग गए और उन्होंने विकास की बुरी तरह से पिटाई कर डाली.

    युवक ने बताई असलियत

    जब युवक की पिटाई हो रही थी, तो उसने चिल्लाते हुए परिवार से कहा, “प्लीज़ मेरी बात तो सुनिए!” उसने बताया कि वह कोई चोर नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने आया था. बाद में परिवार ने यह पुष्टि करने के लिए रूबी से संपर्क किया, और जब उसने इस रिश्ते को स्वीकार किया, तो परिवार का रवैया पूरी तरह से बदल गया. अब बात पलट चुकी थी, और अगली सुबह परिवार ने दोनों की शादी करा दी.

    शादी की चर्चा हर जगह

    अब यह अजीब-सी प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है. शादी के बाद विकास और रूबी की शादी की कहानी हर जगह सुनी जा रही है. लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, और यह घटना अब एक दिलचस्प किस्से के रूप में याद की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: 'सीने में 2 गोली मारना..', पत्नी ने प्रेमी को दी पति की हत्या की सुपारी, शादी के बाद से चल रहा था अफेयर