Jamui News: प्यार की दुनिया में अक्सर कहावत सच साबित होती है कि "प्यार और जंग में सब जायज है". लेकिन जब यह प्यार रिश्तों की हदें लांघने लगे, तब समाज हैरान रह जाता है. बिहार के जमुई से सामने आया एक ऐसा मामला, जिसने लोगों के सोचने के नजरिए को झकझोर दिया है. यहां एक महिला ने अपने रिश्ते में भतीजे जैसे जुड़े युवक से शादी कर ली, जबकि उसका पहला पति इस फैसले पर चुप्पी साधे बैठा है.
जमुई की रहने वाली आयुषी ने सचिन दुबे से शादी करने का फैसला किया है. वह साफ कहती हैं कि अब उनकी जिंदगी का हर पल सचिन के साथ बिताना चाहती हैं. सचिन भी अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहते हैं कि वे आयुषी को खुश रखेंगे. लेकिन इस रिश्ते की सबसे बड़ी चुनौती है आयुषी की चार साल की बेटी, जिसे उसने अपने पहले पति विशाल के पास छोड़ दिया है. तलाक की प्रक्रिया अभी कोर्ट में चल रही है, लेकिन आयुषी ने सचिन के साथ जिंदगी आगे बढ़ाने का रास्ता चुन लिया.
पति बोला - मैंने उसे आजाद किया
पहले पति विशाल का कहना है कि उन्होंने आयुषी को आजाद कर दिया है और वह जहां चाहे, रहे. विशाल ने यह भी बताया कि उन्हें आयुषी और सचिन के संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि तलाक की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही आयुषी दूसरी शादी कर चुकी थी.
आयुषी ने विशाल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सचिन से उन्हें सच्चा प्यार मिला, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. वह अपने इस फैसले को पूरी हिम्मत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक मानती हैं. आयुषी का कहना है कि प्यार पर किसी का काबू नहीं है, इस पर किसी का जोर नहीं है.
रिश्ते पर ग्रामीणों की नाराजगी
हालांकि आयुषी के पहले पति ने कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन गाँव के लोग इस रिश्ते से नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे रिश्ते समाज में गलत संदेश देते हैं और नए पीढ़ी पर नकारात्मक असर डालते हैं. इसलिए उन्होंने आयुषी और सचिन को गांव में आने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'वजन ज्यादा हो गया था, लगेज नहीं ला पाए', पटना एयरपोर्ट पर बिना कार्गो के पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट, हंगामा