450 करोड़ की संपत्ति, फिर भी किराए के मकान में क्यों रहते हैं अनुपम खेर? कहा- मौत हो जाती...

    Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने चार दशक लंबे करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी कुल संपत्ति 405 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है.

    assets worth Rs 450 crores why does Anupam Kher still live in a rented house
    Image Source: ANI/ File

    Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने चार दशक लंबे करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी कुल संपत्ति 405 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने नाम, शोहरत और दौलत के बावजूद अनुपम खेर आज भी किराए के घर में रहते हैं.

    हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में इस चौंकाने वाले फैसले के पीछे की वजह साझा की. बात सिर्फ एक घर की नहीं, एक जीवन दर्शन की है, जो परिवार, रिश्तों और सादगी को भौतिक संपत्ति से ऊपर रखता है.

    “संपत्ति नहीं, शांति छोड़ना चाहता हूं” 

    ‘द पावरफुल ह्यूमंस’ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान 70 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “जब कोई इंसान इस दुनिया से चला जाता है, तो पीछे छोड़ी गई संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद हो जाते हैं. संपत्ति रिश्तों में दरार डालती है. मैं नहीं चाहता कि मेरे जाने के बाद मेरे परिवार में किसी तरह का झगड़ा हो.” वे मानते हैं कि पैसा बांटना आसान होता है, लेकिन संपत्ति बांटना नहीं.

    “बुजुर्गों की दर्दनाक कहानियां मेरे फैसले की वजह बनीं”

    अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने कई बुजुर्गों को देखा है, जिनके अपने ही बच्चों ने उन्हें घर से निकाल दिया, या संपत्ति हड़पने के लिए दस्तखत कराने की कोशिश की. इन कहानियों ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. उन्होंने कहा, “मैंने ऐसे माता-पिता देखे हैं जिन्हें अपनों ने ही ठुकरा दिया. मैं ऐसे अंत की कल्पना भी नहीं करना चाहता.”

    अकेले नहीं हैं अनुपम खेर

    अनुपम खेर अकेले ऐसे सितारे नहीं हैं जो करोड़ों की संपत्ति के बावजूद किराए के घर में रहना पसंद करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई और नामचीन चेहरे भी ऐसे हैं, जैसे विद्या बालन, कृति सेनन, कटरीना कैफ और विक्की कौशल (शादी के बाद भी किराए के आलीशान फ्लैट में रहते हैं) इनमें से कई सितारों ने स्थान, सुविधा और निजी पसंद को प्राथमिकता दी है, न कि संपत्ति को.

    अनुपम खेर की निजी ज़िंदगी

    अनुपम खेर ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की थी. उस समय किरण अपनी पहली शादी में कठिन दौर से गुजर रही थीं. बेटे सिकंदर खेर को साथ लेकर उन्होंने अनुपम खेर के साथ एक नई ज़िंदगी शुरू की. अनुपम और किरण की जोड़ी आज भी एक पारिवारिक सौहार्द और परस्पर सम्मान की मिसाल है.

    ये भी पढ़ें- टैंक, तोप यूनिट, स्पेशल फोर्सेस... भारतीय सेना की नई ताकत बनी रुद्र और भैरव ब्रिगेड, कांपेंगे दुश्मन!