बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह फिर वही है. उनका गुस्सा और विवादित रवैया. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि शो में जजेस रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान के साथ उनकी तीखी बहस ने इतना तूल पकड़ लिया कि प्रोडक्शन को शूटिंग ही रोकनी पड़ी.
शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी
17 अप्रैल को हुए इस विवाद के बाद सेट पर ऐसा माहौल बन गया कि सभी को अपनी वैनिटी वैन में जाना पड़ा. सूत्रों की मानें तो आसिम ने बहस के दौरान रुबीना दिलैक का अपमान भी किया, जो बीच-बचाव करने आई थीं. जब मामला हाथ से निकल गया, तो प्रोडक्शन ने आसिम को शो से जाने के लिए कह दिया. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Review: माधवन ने ली कमान, अक्षय पीछे छूटे...‘केसरी 2’ में दमदार कोर्टरूम ड्रामा
पहले भी विवादों में रह चुके हैं आसिम
ये पहली बार नहीं है जब आसिम का एग्रेसिव बिहेवियर चर्चा में आया हो. हाल ही में, 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर भी उन्होंने अभिषेक कुमार, शालीन भानोट और करणवीर मेहरा से बहस की थी. उन्होंने यह तक कह डाला था कि शो उन्हीं की वजह से पॉपुलर हो रहा है – जिससे होस्ट रोहित शेट्टी भी नाराज़ हो गए थे. नतीजतन, उन्हें उस शो से भी बाहर कर दिया गया.
प्रोमो में दिखा था टकराव
कुछ दिन पहले 'बैटलग्राउंड' का एक प्रोमो भी वायरल हुआ था, जिसमें आसिम और रुबीना के बीच ज़ोरदार बहस दिखाई गई थी. जब आसिम ने कहा, “ये कोई सीरियल नहीं है”, तो रुबीना ने भी जवाब में चिल्लाते हुए कहा, “आसिम, वहां मत जाओ.” इस प्रोमो के बाद ही दर्शकों को शो में टेंशन का अंदाज़ा लग गया था. अब देखना होगा कि आसिम रियाज़ इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देते हैं और प्रोडक्शन हाउस की ओर से आधिकारिक बयान कब आता है. फिलहाल इतना तो तय है कि रियलिटी शो का ये ड्रामा ऑन-स्क्रीन जितना दिखता है, उससे कहीं ज़्यादा ऑफ-स्क्रीन हो रहा है.