अब आईफोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग फीचर हुआ रोलआउट, अलग से ऐप इस्तेमाल करने का झंझट खत्म

    Apple WWDC Event 2024: इस समय एप्पल का WWDC 2024 इवेंट जारी है. इस इवेंट में कंपनी कई आईफोन में कई बड़े अपडेट पेश कर रही है. साथ ही हालही में iOs18 में भी कुछ अपडेट दिया है. कंपनी ने अब इस नए अपडेट को पेश किया है.

    अब आईफोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग फीचर हुआ रोलआउट, अब अलग से ऐप इस्तेमाल करने का झंझट हुआ खत्म ृ
    Apple WWDC Event 2024- Photo: Social Media

    iOS 18 Call Recording Feature: इस समय एप्पल का WWDC 2024 इवेंट जारी है. इस इवेंट में कंपनी कई आईफोन में कई बड़े अपडेट पेश कर रही है. साथ ही हालही में iOs18 में भी कुछ अपडेट दिया है. कंपनी ने अब इस नए अपडेट को पेश किया है. हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह अपडेट कुछ खास नहीं ऐसा इसलिए क्योंकी एंड्रॉयड यूजर्स इस अपडेट को पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

    आईफोन में मिला कॉल रिकॉर्डिंग

    दरअसल आईफोन में कंपनी ने कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को जारी कर दिया है. आने वाला OS आपको ऐप का इस्तेमाल करके कॉल रिकॉर्ड करने और कॉल को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देगा। आप कॉलिंग के दौरान इस नई रिकॉर्डिंग सुविधा को यूज कर सकते हैं.

    रिकॉर्ड नहीं यह भी होगा कमाल

    जारी हुए इस फीचर की मदद से आप ना केवल उसे दोबारा सुन सकते हैं. बल्कि आप इस फीचर की मदद से उसे ट्रांस्क्रिप्ट भी कर सकते हैं. उदहारण के तौर पर अगर समझाया जाए तो बता दें कि कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इन बिल्ट ही डिसेबल किया जाता है. यानी जब आप सामने वाले व्यक्ति को कॉल करते हैं, तो उस व्यक्ति के पास This Call Has Been Now Recording एक वॉयस पहुंचती है. जिससे सामने वाला व्यक्ति सतर्क हो जाता है कि आपकी वॉयस को रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे ही फीचर को कंपनी ने आईओएस में भी पेश कर डाला है.

    दिखेगा रिकॉर्डिंग बार

    वहीं जिस समय आपकी कॉल रिकॉर्ड होगी उस समय आपकी स्क्रीन पर आपको एक बार भी दिखाई देगा. जैसे ही ये रिकॉर्डिंग ट्रांसक्राइब की जाती है, यूजर्स Apple इंटेलिजेंस बीटा के जरिए से बातचीत का समरी तैयार कर सकते हैं. एप्पल के नोट्स में ट्रांस्क्रिप्शन का फीचर दिया गया है. जिससे आप उस रिकॉर्डिंग को ट्रांसक्रिप्ट कर पाएंगे. iOS 18 की रिलीज की बात करें तो, iOS 18 प्रीव्यू डेवलपर बीटा अब उपलब्ध है। जबकि पब्लिक बीटा अगले महीने जारी किया जाएगा, स्टेबल बिल्ड iPhone 16 के साथ आ सकता है

    यह भी पढ़े: WWDC 2024 इवेंट में वॉयस असिंस्टेंट Siri को मिला नया अवतार, एक ही कमांड में समझेगी आपकी बात