Actress Anita Ayub: 90 के दशक की बॉलीवुड की चमकती हुई दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसे नाम तो सभी जानते हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी थे जो केवल एक फिल्म की सफलता से चमक गए, लेकिन उनका सफर लंबा नहीं चल सका. ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं अनीता अयूब, जिनकी कहानी बॉलीवुड के चर्चित किस्सों से भरी हुई है.
पाकिस्तान में हुआ था जन्म
पाकिस्तान के कराची में जन्मी अनीता अयूब ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए खूब मेहनत की. रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेकर उन्होंने मॉडलिंग में भी अपनी पहचान बनाई. बॉलीवुड में उनकी किस्मत खुली देव आनंद की फिल्म 'प्यार का तराना' से, जो खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अनीता की खूबसूरती ने सभी का ध्यान खींचा. इसके बाद देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' में लिया, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा नाम
लेकिन अनीता का सफर केवल सफलता की कहानी नहीं था. उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा और इस कारण उन्हें भारी विवादों का सामना करना पड़ा. कहा जाता है कि दाऊद की धमकी की वजह से बॉलीवुड में एक निर्माता की हत्या हुई थी, जिसके पीछे अनीता को फिल्मों में कास्ट न करने का कारण बताया गया. साथ ही, पाकिस्तान की एक मैगजीन ने यह दावा भी किया कि 90 के दशक में कई लोगों का मानना था कि अनीता पाकिस्तानी जासूस हैं, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ और उन्हें फिल्मों से दूर रखा गया.
1995 में अनीता ने गुजराती बिजनेसमैन सौमिल पटेल से शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. उनके एक बेटे शेजर हैं, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन से दूसरी शादी की. आज वह शोर-शराबे से दूर, एक शांत जीवन जी रही हैं. अनीता अयूब की कहानी सिर्फ एक अभिनेत्री की सफलता और संघर्ष की नहीं, बल्कि उस दौर के बॉलीवुड में छिपे उन जटिल राज़ों की भी कहानी है, जिनमें अफवाहें और विवाद कई बार किसी की चमक को बुझा देते हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों और कैसे शुरू हुई इजराइल और सीरिया के बीच जंग, हमले में 300 लोगों की हुई मौत