'सैयारा' की अनीत पड्डा अब 'न्याय' की राह पर, जल्द दिखेंगी दमदार कोर्टरूम ड्रामा में, जल्द होगी रिलीज

    Anit Padda On OTT: 'सैयारा' से छा जाने वाली अनीत पड्डा अब अपने अभिनय के नए आयाम दिखाने को तैयार हैं. जिस सौम्यता और मासूमियत से उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया.

    Anit Padda of Saiyaraa is now on the path of justice powerful courtroom drama
    Image Source: Instagram

    Anit Padda On OTT: 'सैयारा' से छा जाने वाली अनीत पड्डा अब अपने अभिनय के नए आयाम दिखाने को तैयार हैं. जिस सौम्यता और मासूमियत से उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन अब, वो एक ऐसे किरदार में नज़र आने वाली हैं जो न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि सामाजिक सच्चाईयों पर भी करारा प्रहार करता है.

    अनीत जल्द ही एक ओटीटी सीरीज़ ‘न्याय’ में दिखाई देंगी, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. इसमें वो 17 साल की ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक आध्यात्मिक गुरु द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होती है और फिर इंसाफ के लिए कानून की लड़ाई लड़ती है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

    'सैयारा' से पहले शूट हो चुकी थी 'न्याय'

    दिलचस्प बात ये है कि ‘न्याय’ की शूटिंग अनीत ने ‘सैयारा’ से पहले ही पूरी कर ली थी. उस वक्त वो भले ही उतनी प्रसिद्ध नहीं थीं, लेकिन अब जब उनकी पहचान घर-घर तक पहुंच चुकी है, तो ये वेब सीरीज़ उनके करियर को एक और उड़ान दे सकती है.

    फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर के साथ स्क्रीन शेयर

    इस सीरीज़ में अनीत अकेली नहीं हैं. उनके साथ फातिमा सना शेख, अर्जुन माथुर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रघुबीर यादव और राजेश शर्मा जैसे शानदार कलाकार भी नज़र आएंगे. ऐसे में परफॉर्मेंस की टक्कर दिलचस्प होने वाली है.

    निर्देशन की कमान नित्या मेहरा के हाथ

    'बार बार देखो' और 'मेड इन हेवन' से मशहूर हुईं निर्देशक नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया ने इस सीरीज़ का निर्देशन किया है. नित्या और अनीत इससे पहले भी ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में साथ काम कर चुकी हैं.

    YRF के साथ कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद अलग प्रोजेक्ट

    हालांकि अनीत पड्डा का यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट है, लेकिन 'न्याय' उनके उस सफर का हिस्सा है जो उन्होंने अपनी पहचान बनाने से पहले शुरू किया था. यही वजह है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर YRF ने भी पूरी सहमति दी है.

    जल्द रिलीज़ होगी ‘न्याय’ 

    'न्याय' सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, एक आवाज़ है उन लड़कियों की जो अन्याय के खिलाफ खड़ी होती हैं. अनीत पड्डा का यह रूप देखकर शायद आप उन्हें वाणी बत्रा के किरदार से बिल्कुल अलग पाएंगे और शायद यही उनकी सबसे बड़ी जीत होगी.

    ये भी पढ़ें- अब खतरा दिखते ही हमला करेगा भारत, संयम से नहीं, आक्रामक जवाब देगा... सेना ने बनया नया युद्ध सिद्धांत