'मुझे पुलिस चौकी में बेइज्जत किया गया', अमरोहा में कपड़ा व्यापारी ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

    Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली, और इसके पीछे उसने पुलिस चौकी में दबंगों द्वारा उसे परेशान और बेइज्जत किए जाने का आरोप लगाया.

    Amroha cloth merchant committed suicide viral video
    Image Source: Social Media

    Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली, और इसके पीछे उसने पुलिस चौकी में दबंगों द्वारा उसे परेशान और बेइज्जत किए जाने का आरोप लगाया. मृतक गुफरान ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने मौत के कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम स्पष्ट किए. इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और अब गुफरान के पिता ने एसपी से न्याय की अपील की है.

    सुसाइड नोट और वीडियो में खुलासा

    अमरोहा के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी गुफरान, जो कि एक हैंडलूम हाउस चलाते थे, ने अपनी जान फांसी लगाकर ली. आत्महत्या से पहले गुफरान ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मृत्यु का जिम्मेदार मुख्य आरोपी फजल अहमद और उसके साथियों को ठहराया. इसके अलावा, सुसाइड नोट में भी उसने उन सभी दबंगों के नाम लिखे हैं जो उसे लगातार परेशान कर रहे थे. वीडियो में गुफरान ने बताया कि उसे स्थानीय दबंगों—फजल अहमद, सोनू कबाब वाला, बबलू, मोहसिन, अय्यूब बावर्ची, तन्जीम बेग, सलीम और सना—ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. इतना ही नहीं, पुलिस चौकी के अंदर भी उसे गालियाँ दी गईं और गोली मारने की धमकी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

    पुलिस चौकी में असंवेदनशीलता और निष्क्रियता

    गुफरान ने सुसाइड नोट में यह भी बताया कि कोट चौकी में पुलिस के दरोगा के सामने ही उसे अपमानित किया गया, लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं किया. यह घटना पुलिस की निष्क्रियता और दबंगों के प्रभाव को उजागर करती है, जो स्थानीय स्तर पर समाज में एक खौफ का माहौल पैदा कर चुके हैं. इस पूरे मामले में गुफरान के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की उम्मीद जताई है.

    गुफरान के पिता की न्याय की अपील

    गुफरान के पिता और परिवार के अन्य सदस्य इस घटना के बाद एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. गुफरान के पिता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह अपनी पोतियों का गला घोंटने के बाद खुदकुशी कर लेंगे. यह बयान गुफरान के परिवार की घातक मानसिक स्थिति और गहरी निराशा को दर्शाता है. अमरोहा पुलिस ने इस मामले में फजल अहमद सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

    ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा 49000 करोड़ का घोटालेबाज, यूपी समेत 10 राज्यों के लोगों को लूटा, फिर भाग गया था पंजाब