'निकाल दिया...', अचानक रात को अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस हुए हैरान

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी हर एक पोस्ट में कुछ ऐसा खास होता है, जो फैंस को चौंकाता भी है और सोचने पर मजबूर भी कर देता है.

    Amitabh Bachchan post Mid night says nikal gaya user react
    Image Source: Social Media

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी हर एक पोस्ट में कुछ ऐसा खास होता है, जो फैंस को चौंकाता भी है और सोचने पर मजबूर भी कर देता है. हाल ही में बिग बी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने फिर से इंटरनेट पर हलचल मचा दी.


    बीती रात 11 बजकर 6 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने X पर पोस्ट नंबर T-5533 साझा किया, जिसमें केवल दो शब्द थे – ‘निकाल दिया…’. इस संक्षिप्त और रहस्यमयी पोस्ट ने फॉलोअर्स को असमंजस में डाल दिया. किसी को समझ नहीं आया कि वे किस ओर इशारा कर रहे हैं. क्या यह किसी निजी अनुभव से जुड़ा है, किसी फिल्म के डायलॉग का हिस्सा है या फिर कोई मजाक?

    फैंस ने जोड़ लिया पोस्ट को जया बच्चन से

    बिग बी के इस दो शब्दों के पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूज़र्स ने इसे उनके पारिवारिक जीवन से जोड़ना शुरू कर दिया. खासकर जया बच्चन को लेकर लोगों ने खूब चुटकी ली. एक यूजर ने लिखा, “बिग बी, ये रात को 11 बजे कौन निकाल दिया? जया जी तो नहीं?” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “सर, बहस मत किया करो, माफ़ी मांग लो.” 

    वहीं एक अन्य यूजर ने ‘सिलसिला’ फिल्म की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आपको 1973 से झेल रही हैं, अब बस माफ़ी मांग लीजिए.” किसी ने बताया फिल्मी सस्पेंस, किसी ने कहा T-सीरीज से जुड़ा मामला. कुछ लोग इसे अमिताभ की अगली फिल्म का हिंट मान रहे हैं, तो किसी ने इसे 'टी-सीरीज' से जोड़ दिया. कई फैंस ने ह्यूमर के अंदाज में रिएक्ट करते हुए लिखा, “ये बिग बी का T-5533 यूनिवर्स है, जहां हर पोस्ट मिस्ट्री है.”

    काम के मोर्चे पर अभी भी एक्टिव हैं बिग बी

    83 साल की उम्र में जहां लोग रिटायरमेंट की ज़िंदगी जीते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन आज भी इंडस्ट्री में पूरी ऊर्जा के साथ सक्रिय हैं. वह इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' को होस्ट कर रहे हैं और इसके साथ ही 'कल्कि 2898 AD' की अगली कड़ी में भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

    हर पोस्ट में छिपा होता है एक राज

    अमिताभ बच्चन के पोस्ट हमेशा से ही उनके फैंस के लिए रहस्य और रोमांच का विषय रहे हैं. हर पोस्ट जैसे किसी कोडेड मैसेज की तरह होता है, जिसे फैंस डिकोड करने में लगे रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ — सिर्फ दो शब्दों में उन्होंने सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा खड़ा कर दिया. अब देखना ये है कि इस पोस्ट के पीछे की असली वजह क्या थी — कोई फिल्मी डायलॉग, निजी अनुभव या सिर्फ एक मजाकिया ट्विस्ट? जब तक बिग बी खुद इसपर पर्दा नहीं उठाते, अटकलों का बाजार यूं ही गर्म रहेगा.

    यह भी पढ़ें: 'चिट्ठी आई है'...घर वालों का मैसेज देखकर रो पड़े मृदुल, कुनिका-नेहल भी हुईं इमोशनल