BREAKING: पाकिस्तान को BLA ने दिखाई औकात, एक-तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जे का दावा; जान बचाकर भागी पाक सेना!

    बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने बलूचिस्तान के एक-तिहाई हिस्से पर कब्जा जमा लिया है.

    Amidst dispute with India BLA captured Balochistan
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान में आंतरिक अस्थिरता एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने बलूचिस्तान के एक-तिहाई हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. संगठन ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना अपनी कई चौकियों को छोड़कर पीछे हट चुकी है और सीमावर्ती इलाके अफगानिस्तान व ईरान के पास अब BLA के नियंत्रण में हैं.

    मस्तूंग और लाखी में धमाके और फायरिंग

    BLA द्वारा जारी बयान के अनुसार, संगठन ने मस्तूंग और लाखी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना और उससे जुड़े सुरक्षाबलों पर छह अलग-अलग हमले किए हैं. इन हमलों में रिमोट कंट्रोल IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और ग्रेनेड्स का इस्तेमाल किया गया. खासतौर पर संचार टावरों और खुफिया चौकियों को निशाना बनाया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.

    तड़के हुआ बड़ा हमला, अधिकारी की मौत

    BLA ने दावा किया कि गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे जमरान के ढांग क्षेत्र में एक IED हमले में पाकिस्तान सेना के बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) को निशाना बनाया गया. हमले में सेना का एक अधिकारी मौके पर ही मारा गया. संगठन ने यह भी कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों पर ग्रेनेड से हमले किए, जिनमें कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

    फ्रंटियर कोर मुख्यालय और अन्य ठिकाने भी निशाने पर

    मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, BLA के हमले केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहे. क्वेटा के जंगल बाग इलाके की कंबरानी रोड पर अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तानी सेना की एक चेक पोस्ट पर हमला किया, जहां कैप्टन सफर खान तैनात थे. हमले में भारी गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

    इसके साथ ही बलूच मजदूर मशीन मैन संगठन ने भी स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पाकिस्तानी सेना या किसी भी "कब्जा करने वाली ताकत" को सहयोग न दें.

    पाकिस्तान में आपात स्थिति जैसे हालात

    बलूचिस्तान के कई हिस्सों में तनाव के चलते इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं और सैन्य वाहनों की गश्त बढ़ा दी गई है.

    भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में बढ़ती अस्थिरता

    उधर, 8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर सहित भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की थी, जिन्हें भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसके जवाब में भारत ने लाहौर और कराची में सटीक जवाबी कार्रवाई की.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट, इंडिया गेट खाली कराया; बाजारों में बढ़ी निगरानी