सात दिनों के विवादों और नोकझोंक के बाद आखिरकार वह मौका आ गया है जब बिग बॉस के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हरकतों पर सख्त लहजे में नजर आने वाले हैं. इस बार सलमान का गुस्सा सिंगर अमाल मलिक पर फूटा, जिन्होंने शो में बार-बार अनुशासनहीन व्यवहार किया और अन्य कंटेस्टेंट्स के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं.
शो के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें सलमान खान अमाल मलिक को खुलकर फटकारते हुए दिख रहे हैं. सलमान ने कहा, "अमाल, जब आप शो में आए थे तो कहा था कि अपनी इमेज सुधारनी है, लेकिन आपकी हरकतें इसके बिल्कुल विपरीत हैं.
अपने टैलेंट को खराब मत करें
बार-बार गालियां देना और दूसरों के परिवार को टारगेट करना आपके फैंस के सामने गलत उदाहरण है." सलमान ने आगे अमाल से अनुरोध किया कि वे अपने टैलेंट को खराब न करें और शो से एक विजेता की तरह बाहर निकलें.अमाल की गलती पकड़ते हुए सलमान का गुस्सा साफ नजर आया, जिसके बाद अमाल खामोशी से उनकी बातों को स्वीकार करते हुए सहमति जताते दिखे.
गौहर खान ने भी लगाई अमाल को फटकार
इस हफ्ते खास मेहमान के तौर पर शो में गौहर खान भी नजर आएंगी. वे न केवल कंटेस्टेंट आवेज दरबार को और सक्रिय होने की सलाह देंगी, बल्कि अमाल मलिक की गलतियों पर भी खुलकर सवाल उठाएंगी. प्रोमो में गौहर ने अमाल को 'दोगला' तक कह डाला, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है.
फैंस के बीच बढ़ी उत्सुकता
सलमान द्वारा अमाल की फटकार ने फैंस के बीच खुशी और उत्साह दोनों ही बढ़ा दिए हैं. बहुत से दर्शकों का मानना था कि सलमान अमाल के प्रति पक्षपाती हैं, लेकिन अब सलमान की कड़ी नसीहतों ने इस धारणा को बदल दिया है. अब सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर वीकेंड का वार एपिसोड कैसा होगा.
कौन होगा इस बार घर से बाहर?
शो में इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में है कि कंटेस्टेंट आवेज दरबार को बेघर किया जा सकता है. वहीं, भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी को सीक्रेट रूम में भेजे जाने की भी खबर है. घर से किसका सफर खत्म होगा, यह जानने के लिए आज रात बिग बॉस 19 का नया एपिसोड देखना होगा.
यह भी पढ़ें: चुलबुले और देसी अंदाज में लोगों को एंटरटेन करने Rise and Fall में आ रहीं ये कटेंस्टेंट