Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में एक मुस्लिम शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसने कॉलेज की एक पूर्व छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं. इस मामले ने कॉलेज परिसर में भारी तनाव पैदा कर दिया है. एबीवीपी के कार्यकर्ता और अन्य छात्र-छात्राओं ने इस शिक्षक के खिलाफ हंगामा किया और उसकी सस्पेंसन की मांग की. विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षक और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई, जिसमें पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
नंबर बढ़ाने का झांसा देकर की ओछी हरकत
छात्र संघ और एबीवीपी नेताओं का आरोप है कि शिक्षक सलाउद्दीन खासतौर पर हिंदू छात्राओं को टारगेट करता है. वह उन्हें पीएचडी करने में मदद का झांसा देता है और यह भी कहता है कि वह उनके परीक्षा नंबर बढ़ा सकता है. इसके अलावा, छात्राओं को व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप भी लगे हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने इस तरह से कई छात्राओं को अपने जाल में फंसा लिया है. इस मामले में एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस और महिला आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.
क्या बोले प्रिंसिपल?
श्री वार्ष्णेय कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर ब्रजेश कुमार ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के नतीजे आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी. प्राचार्य ने यह भी बताया कि जांच में यह देखा जाएगा कि शिकायतकर्ता छात्रा वर्तमान में कॉलेज की छात्रा है या नहीं. यदि छात्रा कॉलेज की नहीं है तो इस मामले में पुलिस अपनी भूमिका निभाएगी.
यह मामला न सिर्फ कॉलेज प्रशासन बल्कि स्थानीय प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है. छात्राओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा को लेकर बढ़ती हुई चिंता के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों को कड़ी सजा दी जाएगी. वहीं, कॉलेज परिसर में तनाव अभी भी कायम है और प्रशासन इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रहा है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में युवक ने रचा खुद की किडनैपिंग का फिल्मी ड्रामा, अपनों से ही मांगी लाखों की फिरौती, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न