Akshaya Tritiya 2025: इस शुभ मुहूर्त पर खरीदें सोना-चांदी, मिलेगा अपार सौभाग्य

    Akshay Tritya 2025: हर साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आने वाली अक्षय तृतीया को हिंदू संस्कृति में अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. यानी ऐसा दिन जब किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं होती.

    Akshay Tritya 2025 know date and time details here
    Image Source: Social Media

    Akshay Tritya 2025: हर साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आने वाली अक्षय तृतीया को हिंदू संस्कृति में अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. यानी ऐसा दिन जब किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं होती. इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. यह दिन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि आर्थिक रूप से भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

    क्या है अक्षय तृतीया का महत्व?

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन किया गया दान-पुण्य, पूजा और खरीदारी कभी व्यर्थ नहीं जाती — बल्कि उसका फल "अक्षय" (अर्थात् कभी समाप्त न होने वाला) होता है. यही कारण है कि लोग इस दिन सोना-चांदी, बर्तन, वस्त्र, और भूमि आदि की खरीदारी करना शुभ मानते हैं.

    इस बार अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं विशेष योग

    रोहिणी नक्षत्र,

    सर्वार्थ सिद्धि योग,

    शोभन योग,

    और बुधवार का संयोग
    एक साथ इस तिथि को और भी अधिक शक्तिशाली बना रहे हैं.

    पूजा और खरीदारी के शुभ मुहूर्त

    पूजा का समय: सुबह 6:11 बजे से दोपहर 12:36 बजे तक

    सोना खरीदने का श्रेष्ठ समय: सुबह 6:11 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक

    शुभ चौघड़िया: सुबह 5:41 से 9:00 बजे तक

    अमृत काल: दोपहर 1:25 बजे से 2:51 बजे तक

    इस दिन ये चीजें जरूर खरीदें

    सोना व चांदी

    बर्तन (मिट्टी, पीतल, तांबा)

    शंख, कौड़ियां, श्री यंत्र

    अनाज, फल, पीली सरसों

    तुलसी व रुई

    लाल वस्त्र

    धनिया

    वाहन (यदि योजना हो तो)

    इन वस्तुओं की खरीदारी करने से बचें

    धारदार या नुकीली वस्तुएं

    बासी मिठाई या खराब भोजन

    लोहे या स्टील के बर्तन

    कांटेदार पौधे

    काले रंग की वस्तुएं

    टूटी-फूटी या पुरानी चीजें

    यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 30 April 2025: मेहनत और लगन से मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?