दिल्ली में रविवार को हुई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक अहम बैठक में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला. लंबे समय से संगठन से बाहर चल रहे उनके भतीजे आकाश आनंद की वापसी न केवल हुई, बल्कि उन्हें पार्टी का मुख्य कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया गया है. यह फैसला बसपा के भविष्य को लेकर एक नई दिशा की ओर इशारा करता है, जहां युवा नेतृत्व को सामने लाकर पार्टी फिर से अपनी खोई ज़मीन पाने की कोशिश कर रही है.