Air Pollution: नोएडा में 5वीं तक के सभी स्कूल बंद, जहरीली हवा की वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

    उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है.

    Air Pollution All schools up to 5th class closed in Noida
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    Air Pollution: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है. बढ़ते प्रदूषण और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

    प्रशासन के निर्देशों के अनुसार कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों का संचालन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से पढ़ाई कर सकेंगे. हालांकि, फिजिकल क्लासेज के दौरान छात्रों की सेहत और सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

    उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

    जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सरकारी, निजी, CBSE, ICSE, राज्य बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

    जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश

    गौतमबुद्धनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जिले में लागू ग्रैप (GRAP) गाइडलाइंस के तहत यह निर्णय लिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

    ग्रेटर नोएडा में AQI 500 के पार

    प्रदूषण की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया है, जिसे ‘गंभीर से अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. इतनी खराब हवा में सांस लेना भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए.

    CAQM ने लागू किया GRAP-4

    वायु गुणवत्ता में अचानक आई गिरावट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू कर दिया है. इसके तहत सभी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए गए हैं.

    प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम

    ग्रैप के चौथे चरण में शामिल उपायों के तहत:

    • गैर-जरूरी निर्माण कार्य बंद
    • भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण
    • औद्योगिक गतिविधियों पर निगरानी
    • सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के निर्देश

    जैसे कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके.

    रविवार को मौसम का हाल

    रविवार (14 दिसंबर) को नोएडा और आसपास के इलाकों में मौसम ठंडा रहा.

    • न्यूनतम तापमान: 8.2 डिग्री सेल्सियस
    • अधिकतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस
    • सापेक्ष आर्द्रता: शाम 5:30 बजे 87 प्रतिशत

    ठंड और नमी के चलते प्रदूषण के कण हवा में लंबे समय तक बने रहने की आशंका बनी हुई है.

    मौसम विभाग ने सोमवार के लिए मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो सकती है.

    ये भी पढ़ें- Australia Shooting: सिडनी आतंकी हमले का पाकिस्तान कनेक्शन! क्या लाहौर का रहने वाला था शूटर नवीद अकरम?