अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को अहमदाबाद से लंदन रवाना होने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया. यह वही फ्लाइट थी जो हादसे के बाद पहली बार अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली थी.
टेक-ऑफ से पहले मिली खामी, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
फ्लाइट के रद्द होने की वजह से यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा, जिनमें से कई यात्री राजकोट, आणंद, खंभात और हलोल से आए थे. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1:10 बजे टेक-ऑफ के लिए तैयार इस विमान में उड़ान से पहले जांच के दौरान तकनीकी खराबी पाई गई, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से इसे उड़ान के लिए अनुपयुक्त घोषित कर रद्द कर दिया गया.
पहले इस फ्लाइट को AI-171 नंबर दिया गया था, लेकिन बाद में इसका नंबर बदलकर AI-159 किया गया. एयर इंडिया की टीम ने यात्रियों को सूचित किया कि फिलहाल उड़ान कब भरेगी, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
हादसे के बाद लगातार सामने आ रही उड़ानों में गड़बड़ियां
अहमदाबाद में पिछले गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से फ्लाइट में तकनीकी खामियों की खबरें लगातार आ रही हैं.
नागपुर में बम की धमकी के बाद आपात लैंडिंग
सबसे चौंकाने वाला मामला नागपुर से सामने आया, जहां इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 में बम की धमकी मिलने के बाद उसे तुरंत लैंड कराना पड़ा. नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने जानकारी दी कि मस्कट से होकर आ रही फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल बम निरोधक दस्ता और पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ेंः चीन-अमेरिका के बाद भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी किया निर्देश, कहा- तेहरान से निकल जाओ