India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर भी दिखने लगा है. सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो और एयर इंडिया ने 13 मई (मंगलवार) को कई शहरों से संचालित होने वाली उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है.
इंडिगो ने इन रूट्स पर लगाई अस्थायी रोक
इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से संचालित होने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर यात्रियों को अपडेट देंगे.
एयर इंडिया ने भी की कई उड़ानों की रद्दीकरण की घोषणा
वहीं, एयर इंडिया ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से यह सूचित किया कि मंगलवार को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. ताजा घटनाक्रमों को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और यात्रियों को हर आवश्यक अपडेट देते रहेंगे."
क्या है उड़ानों के रद्द होने की वजह?
भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की तरफ से कई सीमावर्ती क्षेत्रों में आक्रामक गतिविधियां देखने को मिली हैं. इसके बाद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलों को विफल कर दिया. हालांकि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर पर सहमति जताई गई थी, फिर भी सीमावर्ती इलाकों में अस्थिरता बनी हुई है. इसी तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है.
यात्रियों के लिए सलाह
अगर आपकी यात्रा इन शहरों में से किसी भी गंतव्य के लिए निर्धारित थी, तो संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर अगले अपडेट्स और रिफंड/रीबुकिंग विकल्पों की जानकारी अवश्य लें.
यह भी पढ़ें: भारत के 'पिनाका' ने पाकिस्तान की नाक में किया दम, जानें कैसे काम करता है ये रॉकेट लॉन्चर?