AI in Agriculture Farming: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया भर में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता ने अब खेती-किसानी के क्षेत्र में भी नई उम्मीदें जगाई हैं. जहां पहले तकनीक को सिर्फ ऑफिस या बिजनेस तक सीमित माना जाता था, वहीं आज AI की पहुंच छोटे-छोटे किसानों तक हो रही है. ये स्मार्ट टूल्स किसानों को खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने, फसल का अनुमान लगाने और सही निर्णय लेने में मदद कर रहे हैं. खास बात यह है कि ये टूल्स स्थानीय भाषा में किसानों से बात भी कर पाएंगे, जिससे तकनीक का फायदा हर किसान तक पहुंचेगा.
गूगल के खास AI टूल्स किसानों के लिए
गूगल ने हाल ही में भारत के लिए कुछ खास जेनरेटिव AI तकनीकों का परिचय कराया है, जो खासतौर पर कृषि क्षेत्र को डिजिटल बनाने में सहायक होंगी. भारत के लाखों किसान जो अभी भी पारंपरिक तरीकों पर निर्भर हैं, अब इन तकनीकों के जरिये अपनी फसल और खेत की बेहतर देखभाल कर सकेंगे.
ALU API: मिट्टी और मौसम का सही अनुमान
ALU API एक अत्याधुनिक AI टूल है जो आपकी मिट्टी की गुणवत्ता, जलवायु के हालात और बुवाई-कटाई के सही समय की जानकारी देता है. यह टूल किसानों को उनकी फसलों के लिए उपयुक्त मौसम और मिट्टी की समझ विकसित करने में मदद करता है, जिससे वे समय पर बेहतर फैसले ले सकें.
AMED API: खेत की निगरानी और फसल का अनुमान
AMED API खेतों की सटीक जानकारी देता है. यह पिछले तीन वर्षों का डेटा संभालता है और खेत के आकार से लेकर फसल की संभावित मात्रा तक का अनुमान लगाता है. इसके अलावा यह टूल खेत में सुधार के लिए सुझाव भी प्रदान करता है, जिससे किसान अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं.
स्थानीय भाषा में संवाद से आसान होगा उपयोग
गूगल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ये टूल्स किसानों के लिए सरल और सहज हों. IIT खड़गपुर के साथ मिलकर, गूगल देश की विभिन्न स्थानीय भाषाओं का डेटा इकट्ठा कर रहा है, ताकि टूल्स आसानी से हिंदी, भोजपुरी, मैथिली और अन्य भाषाओं में संवाद कर सकें. इससे तकनीक उन किसानों तक भी पहुंचेगी जो अंग्रेजी या हिंदी में पारंगत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Jio यूज़र्स के लिए गुड न्यूज़! इन प्लान्स में फ्री में मिल रहा Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन