Ahmedabad Plane Crash: पूर्व CM विजय रूपाणी के DNA का हुआ मिलान, जल्द परिजनों को सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर

    Ahmedabad Plane Crash: 12 जून की सुबह गुजरात में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया. अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया हादसे के बाद पूरे राज्य में बेचैनी का माहौल था.

    Ahmedabad Plane Crash Vijay rupani dna matched with 33 others
    पूर्व CM विजय रूपाणी के DNA का हुआ मिलान,

    Ahmedabad Plane Crash: 12 जून की सुबह गुजरात में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया. अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया हादसे के बाद पूरे राज्य में बेचैनी का माहौल था. इस हादसे में 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें से एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे, जो अपनी बेटी और पत्नी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे.

    मगर इस दर्दनाक हादसे से जुड़ा एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. विजय रूपाणी की ज़िंदगी में 1206 नंबर लकी था. एक ऐसी संख्या जो कई बार उनके जीवन की घटनाओं से जुड़ी रही. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि यही नंबर, यानी 12/06, उनकी मौत की तारीख बन गई. अब उनके डीएनए की पुष्टि हो गई है.

    डीएनए का हुआ मिलान


    सुबह के करीब 11:10 बजे विजय रूपाणी की डीएनए रिपोर्ट सामने आई और उसने उन सारे संदेहों को सच में बदल दिया. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुद इस दुखद पुष्टि की कि हादसे में जान गंवाने वालों में विजय रूपाणी भी शामिल हैं.


    राजकोट में होगा अंतिम संस्कार


    जैसे ही ये खबर सामने आई पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शहर के सिविल अस्पताल में माहौल गमगीन था. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अधिकारी पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए वहां मौजूद थे. हर आंख नम थी और हर दिल भारी. विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में किया जाएगा.

    क्या तय थी विजय रूपाणी की मौत?


    दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की यह यात्रा पहले 5 जून को तय थी, लेकिन पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के मुताबिक, उन्होंने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव (जो 19 जून को होना है) में प्रचार की ज़िम्मेदारी संभालते हुए अपनी यात्रा को टाल दिया. नया कार्यक्रम 12 जून को तय किया गया. वही दिन जो आखिरकार उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफ़र बन गया.

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ‘मैं टाटा को 2 करोड़ रुपये दूंगी, मेरे पापा को वापस ले आओ’, हादसे पर छलका बेटी का दर्द