Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया के AI-171 विमान हादसे ने न जाने कितने घर उजाड़ दिए. इस हादसे में अपनों को खो चुके परिवारों के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. इसी दर्द का मार्मिक उदाहरण फल्गुनी की वह गुहार है, जो हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पिता को खोने के बाद फूट-फूटकर रोई फल्गुनी
फल्गुनी अपने पिता के शव की पहचान के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं, जहां डीएनए सैंपल देने के दौरान उनका दर्द सभी को भावुक कर गया. मीडिया से बात करते हुए फल्गुनी ने कहा, "अगर मेरे पिता मुझे वापस मिल जाएं, तो मैं टाटा समूह को दो करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हूं. पैसे मेरे पिता की जगह कभी नहीं ले सकते. मेरी मां गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें मेरे पिता की जरूरत है. मुझे भी उनके प्यार और सहारे की जरूरत थी."
मुआवजे से बड़ा है अपनों का जीवन
टाटा समूह ने विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, लेकिन इस मुआवजे से परिवारों को जो खालीपन मिला है, उसकी भरपाई संभव नहीं है. फल्गुनी का यही सवाल सबके दिल को छू गया—"क्या मुआवजा मेरे पिता को लौटा सकता है?"
अस्पताल में मातम का माहौल
डीएनए सैंपलिंग के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन पहुंचे थे. कोई फूट-फूट कर रो रहा था, तो कोई गहरे सदमे में चुपचाप बैठा था. हर तरफ मायूसी का माहौल था. सिविल अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 219 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें कुछ विदेशी नागरिकों के भी सैंपल शामिल हैं. डीएनए मिलान में करीब 48 से 72 घंटे का समय लगने की संभावना जताई गई है.
हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज 33 सेकंड बाद एयर इंडिया का बोइंग-787 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है. बचावकर्मी लगातार मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. शनिवार को विमान के पिछले हिस्से से एक और शव बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: आखिर कैसे और किसने रिकॉर्ड किया, अहमदाबाद प्लेन हादसे का VIDEO? उठने लगे थे कई सवाल