अडानी ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूऐबल एनर्जी के सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. गुजरात के खावड़ा में कंपनी ने 1,011.5 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अडानी ग्रुप की इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 11,005.5 मेगावाट सोलर, 1,977.8 मेगावाट विंड और 2,556.6 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी कैपेसिटी शामिल है.