Gautam Adani Company Adani Green Energy Solutions Set New Record: अदाणी की कंपनी AGEL का नया रिकॉर्ड

    Adani Green Energy Solutions Set New Record

    अडानी ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूऐबल एनर्जी के सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. गुजरात के खावड़ा में कंपनी ने 1,011.5 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अडानी ग्रुप की इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 11,005.5 मेगावाट सोलर, 1,977.8 मेगावाट विंड और 2,556.6 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी कैपेसिटी शामिल है.