Abhishek Sharma: क्रिकेट के मैदान पर जब युवा जोश अनुभव को पछाड़ने लगे, तो समझ लीजिए नया सितारा उग चुका है. टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. टूर्नामेंट के सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरे अभिषेक ने न सिर्फ टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, बल्कि इतिहास की किताब में अपना नाम भी दर्ज करा लिया.
सिर्फ 34 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा ने टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (281 रन, 2022) और भारत के विराट कोहली (276 रन, 2022) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अभिषेक शर्मा अब तक बना चुके हैं 282 रन, और ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि भारत को टूर्नामेंट में अभी एक और मुकाबला खेलना है.
विराट और रोहित के क्लब में शामिल
इतना ही नहीं, अभिषेक ने टी20 टूर्नामेंट में भारत के लिए 250 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की खास सूची में भी अपनी जगह बना ली है. वो अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ उस '250 रन क्लब' में शामिल हो गए हैं जहां अब तक केवल ये दो दिग्गज थे.
विराट कोहली: 4 बार टी20 टूर्नामेंट में 250 रन
रोहित शर्मा: 1 बार
अब अभिषेक शर्मा भी इस लिस्ट में
और सबसे खास बात, अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के एक ही संस्करण में 300 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
आक्रामक अंदाज़, मैच विनिंग फॉर्म
अभिषेक ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है. उनकी तेज़ शुरुआतों ने विपक्षी टीमों को बैकफुट पर डाला है और भारत को मैच दर मैच मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. चाहे पावरप्ले में तेजी से रन बनाने हों या दबाव में चौंका देने वाली पारियां, अभिषेक हर बार छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.
क्या आएगा "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" का तमगा?
जिस फॉर्म में अभिषेक शर्मा हैं, उस लिहाज़ से ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का ताज अब दूर नहीं लगता. अगर फाइनल मुकाबले में भी उनका बल्ला चला, तो यह सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी एक ऐतिहासिक एशिया कप हो सकता है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी दुनिया को दिखाएंगे 'मेक इन इंडिया' की ताकत, कल लॉन्च करेंगे BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क