Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: इन 6 राशियों के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल

    Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: ग्रहों की चाल में हो रहे बदलावों के चलते जीवन के हर क्षेत्र में असर दिखने लगा है। आइए जानते हैं, आज के दिन आपकी राशि के लिए क्या संकेत लेकर आए हैं ग्रह.

    Aaj Ka Rashifal 7 September 2025 today zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: ग्रहों की चाल में हो रहे बदलावों के चलते जीवन के हर क्षेत्र में असर दिखने लगा है। आइए जानते हैं, आज के दिन आपकी राशि के लिए क्या संकेत लेकर आए हैं ग्रह.

    मेष राशि: आज के दिन आर्थिक मामलों में थोड़ी अनिश्चितता बनी रह सकती है. अनावश्यक यात्राएं कष्टकारी हो सकती हैं. कोई भ्रमित करने वाली सूचना मन को विचलित कर सकती है. प्रेम संबंध और संतान पक्ष सामान्य रहेगा. व्यापार ठीक-ठाक चलेगा. काली चीज़ का दान करें, शांति मिलेगी.

    वृषभ राशि: कानूनी मामलों में सावधानी रखें, परिणाम आपके पक्ष में न भी जा सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही से बचें और पिता के साथ संबंधों को लेकर सतर्क रहें. व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. प्रेम व संतान पक्ष सामान्य रहेगा. हरी वस्तु अपने पास रखें, सकारात्मकता बनी रहेगी.

    मिथुन राशि: सफर से लाभ मिलने की संभावना कम है. मान-प्रतिष्ठा को लेकर चिंता रह सकती है. भाग्य साथ नहीं देगा, ऐसे में आत्मविश्वास बनाए रखें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान पक्ष संतोषजनक है. व्यापार की रफ्तार धीमी रह सकती है. भगवान शिव का ध्यान करना शुभ रहेगा.

    कर्क राशि: वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहें. किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं, चोट या दुर्घटना की आशंका है. प्रेम और संतान के क्षेत्र में स्थिति बेहतर है. कारोबार स्थिर बना रहेगा. काली वस्तु दान करें, नकारात्मकता से बचाव होगा.

    सिंह राशि: पेट से जुड़ी तकलीफें परेशान कर सकती हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है. कार्यक्षेत्र में अनिश्चितता का दौर रहेगा. प्रेम और संतान पक्ष सामान्य है. व्यवसाय धीमी गति से आगे बढ़ेगा. काली वस्तु दान करना शुभ रहेगा.

    कन्या राशि: शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, परन्तु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है, मानसिक अशांति महसूस होगी. प्रेम और संतान पक्ष अच्छा रहेगा. व्यापार में प्रगति के संकेत हैं. लाल वस्तु का दान करें, ऊर्जा बनी रहेगी.

    तुला राशि: शैक्षणिक और बौद्धिक कार्यों में मन लगेगा, लेकिन नई शुरुआत से बचें. बच्चों की सेहत चिंता बढ़ा सकती है. प्रेम संबंधों में तकरार की संभावना है. मानसिक तनाव रह सकता है. व्यापार सामान्य गति से चलेगा. काली वस्तु का दान करें.

    वृश्चिक राशि: घर-परिवार में कलह के संकेत हैं. मां के स्वास्थ्य और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी फिलहाल टाल दें. प्रेम और संतान का पक्ष मध्यम रहेगा. व्यापार में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. पीली वस्तु पास रखें.

    धनु राशि: कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी. नाक, कान या गले की समस्या हो सकती है. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे, संतान पक्ष भी संतोषजनक रहेगा. व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी. काली वस्तु का दान करें, लाभ होगा.

    मकर राशि: जुआ, सट्टा, लॉटरी जैसे कार्यों से पूरी तरह दूरी बनाकर रखें. वाणी पर संयम रखना जरूरी है. प्रेम और संतान का साथ मिलेगा. व्यवसाय सामान्य रहेगा. काली माता की उपासना करें, मन शांत रहेगा.

    कुंभ राशि: नकारात्मक सोच हावी रह सकती है, जिससे बेचैनी और घबराहट महसूस होगी. हालांकि, प्रेम और संतान का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय सामान्य रहेगा. हरी वस्तु पास रखें, मानसिक संतुलन बना रहेगा.

    मीन राशि: साझेदारी में काम कर रहे हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें, मतभेद हो सकते हैं. मन में भय बना रहेगा. सिर दर्द या आंखों से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है. प्रेम व संतान से दूरी रहेगी. व्यवसाय धीमा रहेगा. काली वस्तु का दान करें.

    यह भी पढ़ें: क्या होता है ब्लड मून? कल खून जैसा लाल दिखेगा चांद, जानें भारत में कब और कहां दिखाई देगा चंद्रग्रहण