Aaj Ka Rashifal 28 May 2025: आज किस राशि का चमकेगा भाग्य? पढ़ें मीन से लेकर मेष तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 28 May 2025: आज का दिन कुछ राशियों के लिए सावधानी की मांग कर रहा है, तो कुछ के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है. आइए जानते हैं आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

    Aaj Ka Rashifal 28 May 2025 zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 28 May 2025: आज का दिन कुछ राशियों के लिए सावधानी की मांग कर रहा है, तो कुछ के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है. आइए जानते हैं आपके लिए कैसा रहेगा दिन:

    मेष राशि: आज वित्तीय मोर्चे पर सतर्कता जरूरी है. निवेश से दूर रहें क्योंकि नुकसान के संकेत हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें और अपनों से वाद-विवाद से बचें. हालांकि प्रेम और व्यापार की स्थिति संतोषजनक बनी हुई है. सूर्य को जल अर्पित करें.

    वृषभ राशि:  ऊर्जा में थोड़ी कमी महसूस हो सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम और संतान से जुड़ी स्थितियां औसत रहेंगी, लेकिन व्यापारिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. अपने पास हरी वस्तु रखें.

    मिथुन राशि: फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं क्योंकि खर्च अधिक हो सकता है और कर्ज की नौबत आ सकती है. सिरदर्द या आंखों से जुड़ी परेशानी संभव है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन प्रेम और व्यापार के मामले अच्छे रहेंगे. नियमित रूप से काली माता को प्रणाम करें.

    कर्क राशि: आर्थिक मामलों में मन मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाएंगे, पैसे की आमद धीमी हो सकती है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति सुखद है. व्यापार भी ठीक-ठाक रहेगा. लाल वस्तु पास में रखें.

    सिंह राशि: सरकारी या कानूनी मामलों में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिलेगी. हालांकि स्वास्थ्य ठीक रहेगा और प्रेम-संबंध भी संतुलित रहेंगे. व्यापार में थोड़ी सुस्ती रह सकती है. पीली वस्तु साथ रखें.

    कन्या राशि: यात्रा से लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए अनावश्यक भ्रमण से बचें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यों में रुकावट और मान-सम्मान को चोट पहुंच सकती है. हरी वस्तु पास रखें.

    तुला राशि: आज का दिन संभलकर बिताना होगा. चोट या किसी परेशानी की आशंका है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, वहीं प्रेम और व्यापार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. कोई बड़ा निर्णय न लें. शनिदेव को प्रणाम करें.

    वृश्चिक राशि: स्वास्थ्य और जीवनसाथी पर विशेष ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में अस्थिरता बनी रहेगी. प्रेम और व्यापार में भी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा. नियमित काली माता की आराधना करें.

    धनु राशि: स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है और प्रेम-संतान से जुड़े मामलों में भी संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. हालांकि व्यापार में अच्छी स्थिति बनी रहेगी. लाल वस्तु साथ रखें.

    मकर राशि: बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. प्रेम में अनबन से बचें और मानसिक रूप से खुद को स्थिर रखने की कोशिश करें. व्यापारिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा. काली माता को प्रणाम करें.

    कुंभ राशि: प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़े निर्णयों में दिक्कत आ सकती है. घरेलू माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. प्रेम और व्यापार अच्छा चलेगा. हरी वस्तु पास रखें.

    मीन राशि: आज मेहनत अपेक्षा से कम फल दे सकती है. नाक, कान और गले से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. खुद और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार सामान्य रहेगा. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
     

    यह भी पढ़ें: तीसरा बड़ा मंगल आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि की जानकारी यहां